गन्ना किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि राज्य सरकार बीजों पर सब्सिडी, आधुनिक यंत्रों पर सब्सिडी, खेती का प्रशिक्षण, प्रोत्साहन राशि सब कुछ दे रही है।
गन्ना किसानों को मिला उपहार पर उपहार
गन्ने की खेती में फायदा है, इसीलिए सरकार भी किसानों को गन्ना की खेती के लिए आर्थिक मदद दे रही है। इसमें राज्य सरकार की तरफ से किसानों को गन्ना की खेती करने के लिए आधुनिक यंत्रों पर 50% सब्सिडी दी जा रही है। हाइब्रिड व प्रमाणित बीजों पर भी सब्सिडी मिल रही है। खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे बढ़िया तरीके से खेती करके कम समय और कम मेहनत में ज्यादा उत्पादन ले पाएंगे। इससे खुद-ब-खुद आमदनी बढ़ेगी। इसके अलावा खेती के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। तो चलिए, आपको बताते हैं विस्तार से।
मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना
मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना बिहार के किसानों के लिए शुरू की गई है, जिसमें किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। यहां पर बताया जा रहा है कि गन्ना उत्पादक बनाया जाएगा, जिसका फायदा सभी किसानों को मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा चार प्रमुख योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका फायदा राज्यभर के किसानों को मिलेगा। चलिए जानते हैं किस चीज पर कितना अनुदान और कितनी मदद किसानों को मिलेगी।
गन्ना के बीजों पर सब्सिडी
गन्ना के बीजों पर सब्सिडी मिलेगी, जिससे किसान गन्ना की खेती कम खर्चे में कर पाएंगे और बेहतर बीज लेकर उत्पादन बढ़ा पाएंगे। बताया जा रहा है कि आधार बीज उत्पादन योजना के तहत किसान भाइयों को ₹1000 प्रति क्विंटल के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा प्रमाणित बीज पर सामान्य वर्ग के किसानों को ₹210, वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों को ₹240 प्रति क्विंटल के हिसाब से सब्सिडी का फायदा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, गन्ना बीज तैयार करने पर किसानों को प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए ₹50 प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी, जिससे किसान अपने बीज खुद तैयार कर पाएंगे।
गन्ना की खेती के लिए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
गन्ना की खेती कृषि यंत्रों से करेंगे तो मजदूर का खर्चा बचेगा तथा समय भी कम लगेगा और खेती सही तरीके से होगी। इसके लिए गन्ना की खेती करने के लिए आधुनिक यंत्रों पर सरकार 50% तक की सब्सिडी दे रही है। इससे किसान खेत की तैयारी, नाली बनाना, बीज की कटिंग करना और रोपाई कर सकेंगे।
गन्ना की खेती के लिए प्रशिक्षण
गन्ना की खेती किसान आधुनिक तकनीक से कर सकें, इसके लिए सरकार उन्हें मदद करेगी। इसमें 40 किसानों का एक बैच बनाया जाएगा और फिर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें किसानों को बताया जाएगा कि वह बढ़िया बीज का चयन किस तरीके से करें, किस तरह से रोपाई करें, फसल प्रबंधन पर किन बातों का ध्यान रखें और उत्पादन कैसे बढ़ाएं। साथ ही, फसल की गुणवत्ता में सुधार कैसे करें, यह भी सिखाया जाएगा।
योजना का लाभ कैसे उठाएं
गन्ना विकास योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को गन्ना किसान पंजीयन करवाना होगा। किसान ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। विभाग की वेबसाइट https://ccs.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं या गन्ना एवं किसान कल्याण विभाग में भी संपर्क कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद