बांस की खेती के लिए किसानों को 50% सब्सिडी मिल रही है। जिससे खेती का खर्च सीधा आधा होगा और इससे बिना, खाद, पानी के भी कमाई होगी।
बांस की खेती में फायदा क्या है
अगर किसान की कोई बंजर जमीन पड़ी हुई है तो वहां पर बांस की खेती कर सकते हैं। इसमें कई फायदे हैं। बांस की अच्छी कीमत मिल जाएगी। साथ ही साथ बांस की खेती से कम खर्चे में किसान ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। बांस की खेती के लिए बहुत ज्यादा खाद या सिंचाई पर खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। अब सामान्य जमीन में सीधे बांस की खेती कर सकते हैं। बता दे कि पूर्वोत्तर और मध्य भारत में बांस की खेती बड़े पैमाने पर किसान करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इसीलिए केंद्र सरकार भी बांस की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
बांस की खेती के लिए अनुदान योजना
बांस की खेती के लिए केंद्र सरकार अनुदान योजना चला रही है। जिसमें बांस की खेती के लिए किसानों को 50% सब्सिडी जा रही है। दरअसल यहां पर पौधों की लागत पर सब्सिडी मिलेगी। इतना ही नहीं प्रशिक्षण भी कृषि विभाग से ले सकते हैं। किसानों को बाजार से जोड़ने तथा बांस आधारित उद्योग की जानकारी भी मिलेगी। पूर्वोत्तर राज्य के किसान इस योजना का फायदा उठाकर आगे बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत बांस के पौधे लगाने की लागत पर 50% सब्सिडी मिलती है।
कैसे उठाएं योजना का फायदा
बांस की खेती अनुदान लेकर किसान करते हैं तो लागत बेहद कम हो जाती है। जिसमें राष्ट्रीय बांस मिशन योजना का फायदा लेने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। साथ ही नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण की जानकारी भी ले सकते हैं। आवेदन करने के लिए जमीन के कागज पहचान पत्र आदि दस्तावेज तैयार रखें।
बांस की खेती से कमाई
बांस की खेती से किसान बेहद कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। बंजर जमीन भी किसान को आमदनी दे सकती है। एक एकड़ से हर साल 1 से 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। एक एकड़ से 15 से 20 टन बांस का उत्पादन मिल जाता है। जिसमें बांस की कीमत 1 टन की 3000 से ₹5000 तक मिल जाती है। अच्छी गुणवत्ता रहती है, तो कीमत और भी ज्यादा किसान इससे ले सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










