इस लेख में किसानों को खरपतवार निकालने वाली और मिट्टी को भुरभुरी बनाने वाली मशीन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें मशीन की कीमत, विशेषताएं और उस पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी जानेंगे।
खरपतवार हटाने के लिए कृषि यंत्र
खेती में खरपतवार की समस्या एक बड़ी चुनौती है क्योंकि अगर समय पर खरपतवार नहीं निकाले गए तो यह फसल को नुकसान पहुंच सकता हैं, उत्पादन कम हो सकता हैं और मिट्टी की उर्वरा शक्ति को कम हो सकती हैं, इसलिए किसानों को एक फसल में कई बार निराई करनी पड़ती है। इससे खरपतवार निकल जाते हैं, मिट्टी नरम हो जाती है, जिससे फसल को अच्छा पोषण मिलता है।
लेकिन खरपतवार निकालना एक मेहनत वाला काम है, इसीलिए हम कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। दरअसल, पावर वीडर और पावर टिलर खरपतवार हटाने के लिए शक्तिशाली कृषि यंत्र हैं। बागवानी करने वाले लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। आइए आपको इसकी खासियत बताते हैं।

इस कृषि यंत्र की विशेषताएं
पावर वीडर या पावर टिलर का इस्तेमाल मिट्टी की निराई-गुड़ाई, खेत तैयार करने के लिए किया जाता है। यह किसानों के लिए एक बेहतरीन कृषि यंत्र है। बताया जाता है कि यह 6 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर की क्षमता में किसानों को मिलता है। इस मशीन के इस्तेमाल से किसान समय की भी बचत कर सकते हैं। 2 घंटे में एक एकड़ जमीन की जुताई की जा सकती है। इस मशीन में रोटावेटर और कल्टीवेटर लगाकर मिट्टी तैयार की जा सकती है।
अगर छोटे किसान हैं तो ट्रैक्टर की जगह इन कृषि मशीनों से खेत तैयार कर सकते हैं। 1 घंटे में 600 से 800 ग्राम डीजल की खपत करने वाली ये कृषि मशीनें बेहद कम खर्च में खेती में मदद करती हैं।
इस कृषि यंत्र की कीमत और सब्सिडी
अब कीमत और सब्सिडी के बारे में जान लेते हैं तो इन कृषि यंत्रों की अलग-अलग कंपनियों और उनकी क्षमता के आधार पर अलग-अलग कीमत होती है जिसमें औसतन बता दें कि ये कृषि यंत्र 45000 से लेकर ₹200000 तक में उपलब्ध हैं जिस पर सरकार किसानों को 15 से 75000 तक की सब्सिडी देती है यानी किसानों को कीमत के हिसाब से सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इस कृषि यंत्र के आने के बाद मजदूर नहीं लगाना पड़ेगा और लागत कम आएगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद