बिहार के किसानों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि राज्य में 10 तरह की सब्जियों के बीज 75% अनुदान पर दिए जा रहे हैं। तो चलिए, आपको पूरी योजना बताते हैं।
बिहार के किसानों के लिए सरकारी योजना
बिहार के किसानों के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से आज हम सब्जी के बीज पर मिलने वाले अनुदान की बात कर रहे हैं। सब्जी के बीज सब्सिडी पर लेकर किसान कम लागत में खेती कर सकते हैं। किसानों को यहां पर गुणवत्ता युक्त बीज दिए जाते हैं, जिससे अच्छा उत्पादन भी मिलता है। बिहार में किसानों को 75% अनुदान पर सब्जियों के बीज दिए जा रहे हैं। इसमें सिर्फ 25% खर्च किसानों को करना पड़ेगा। इससे बीज का खर्चा कम होगा और आमदनी बढ़ेगी।
सब्जियों के बीजों पर अनुदान
बिहार के किसानों को 10 सब्जियों के बीजों पर अनुदान मिल रहा है। इनमें लौकी, मटर, भिंडी, गाजर, मूली, पालक, टमाटर और अन्य मौसमी सब्जियों के बीज शामिल हैं। ये सभी सब्जियां किसान कम खर्चे में लगाकर अच्छा उत्पादन ले सकते हैं। सितंबर महीने में भी कई तरह की सब्जियों की खेती कर किसान मंडी में अच्छी कीमत प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, कहां संपर्क करना है।
बीज पर अनुदान लेने के लिए यहां करें संपर्क
सब्जी के बीजों पर बिहार के किसान अनुदान लेने के लिए अपने पास के कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं और वहां आवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 50 हेक्टेयर तक टमाटर और 20 हेक्टेयर तक पालक तथा अन्य सब्जियों की खेती के लिए बीज वितरण किया जाएगा। लेकिन किसानों को जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए। एक किसान को 2.50 एकड़ तक की जमीन के लिए बीज पर अनुदान दिया जाएगा, जिससे किसान कम खर्चे में लाखों का मुनाफा कमा पाएंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद