सब्जी की खेती से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि सब्जी के बीजों पर सब्सिडी कैसे मिलेगी।
सब्जी के बीजों पर सब्सिडी
हरी सब्जियों की डिमांड हर दिन रहती है और साल भर बनी रहती है। अब किसान साल में कई बार अलग-अलग सब्जियों की खेती कर सकते हैं। पारंपरिक फसलों की तुलना अगर हरी सब्जियों से की जाए तो इसमें ज्यादा मुनाफा मिलता है। यही कारण है कि सरकार भी किसानों को सब्जी की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
हाल ही में खबर आई है कि बिहार के किसानों को सब्जी विकास योजना के तहत सब्जी के बीजों पर 75% सब्सिडी दी जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि यह बीज किसानों को कितने रुपए में मिलेंगे।

सब्जी विकास योजना
सब्जी विकास योजना के तहत 10 प्रकार की सब्जियों के बीज सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं। मान लीजिए कि ₹100 के बीज हैं तो ₹75 सरकार देगी और सिर्फ ₹25 किसानों को खर्च करने होंगे। इस तरह बीजों पर किसानों का मोटा पैसा बचेगा और आगे मुनाफा भी अधिक होगा।
इस योजना के तहत किसानों को संकर किस्म (हाइब्रिड) के बीज दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि बिहार के सुपौल जिले में 265 हेक्टेयर में सब्जी की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इससे अधिकतर किसान जुड़कर अपनी आमदनी में वृद्धि कर पाएंगे।
पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
सब्जी विकास योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी है। इस योजना का फायदा रैयत और गैर-रैयत किसान दोनों उठा सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों को 0.25 एकड़ से 2.50 एकड़ तक की जमीन के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं या फिर उद्यान विभाग के कार्यालय में संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं। रबी सीजन में सब्जियों की खेती में किसानों की मदद करने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
यह भी पढ़े- MP के किसानों के खाते में 20 करोड़ रुपए आए, 17,500 किसानों को मिली राहत की राशि, सीएम डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक में भेजा पैसा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद