किसानों का समय-पैसा-श्रम बचाएगा ट्रैक्टर माउंटेड लोडर, सरकार दे रही है 50% सब्सिडी, जानिए कैसे उठाएं योजना का फायदा

On: Thursday, August 14, 2025 11:21 AM
ट्रैक्टर माउंटेड लोडर पर सब्सिडी

किसानों को ट्रैक्टर माउंटेड लोडर पर 50% अनुदान मिल रहा है। चलिए जानते हैं पूरी योजना के बारे में और इस यंत्र के फायदे।

ट्रैक्टर माउंटेड लोडर का इस्तेमाल

ट्रैक्टर माउंटेड लोडर का इस्तेमाल किसान कई तरीकों से कर सकते हैं। इससे समय और श्रम, दोनों की बचत होती है और किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इसका उपयोग सामग्री का परिवहन करने, खेत को समतल करने तथा गड्ढा खोदने के लिए किया जा सकता है, जैसे कि मिट्टी, खाद, रेत इत्यादि को उठाकर दूसरी जगह ले जाना।

उपकरण को लोड और अनलोड करना जैसे कार्य भी इससे किए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करके किसान बीज, खाद आदि को दूसरे क्षेत्र में ले जा सकते हैं या खेत तक पहुंचा सकते हैं। पहाड़ी क्षेत्र के किसानों के लिए यह कृषि यंत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह उबड़-खाबड़ जमीन को बराबर करने में मदद करता है।

ट्रैक्टर माउंटेड लोडर पर सब्सिडी

हरियाणा के किसानों को ट्रैक्टर माउंटेड लोडर पर 50% सब्सिडी मिल रही है, जिससे किसानों को केवल इसकी आधी कीमत चुकानी पड़ेगी। लेकिन इस योजना का फायदा उन्हें ही मिलेगा, जिन्होंने बीते 3 साल में इस योजना का लाभ नहीं उठाया है।

बता दें कि हरियाणा में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से 2025-26 में किसानों को व्यक्तिगत श्रेणी में आरके स्कीम के फसल अवशेष प्रबंधन घटक के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें कई तरह के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है।

यह भी पढ़े- किसानों को 20 मीटर लंबा-चौड़ा तालाब बनाने के लिए 52 हजार रु दे रही सरकार, मछली पाले या सिंचाई करें, जानिए कैसे उठाएं योजना का फायदा

योजना का फायदा कैसे मिलेगा

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 20 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसानों का रबी 2025 व खरीफ 2024 के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।

इच्छुक लाभार्थी ट्रैक्टर माउंटेड लोडर पर सब्सिडी पाने के लिए हरियाणा के इस पोर्टल https://agriharyana.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसानों के पास पहचान पत्र, स्वयं घोषणा पत्र, पैन कार्ड, वैध ट्रैक्टर आरसी आदि दस्तावेज होने चाहिए। इस योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़े- 1 एकड़ में लाल केले की खेती से 4 लाख रु का प्रॉफिट कमा सकते हैं किसान, जानिए कितना आएगा खर्चा और कितने लगेंगे पौधे

Leave a Comment