किसानों को सोलर स्प्रे पंप 100% सब्सिडी पर मिलेगा, सिर्फ ₹23 में करें आवेदन, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ

On: Sunday, September 14, 2025 11:00 AM
किसानों को सोलर स्प्रे पंप पर सब्सिडी

किसानों को सोलर स्प्रे पंप पर 100% सब्सिडी मिल रही है, जिससे खेती का खर्चा घटेगा और फसल पर समय पर छिड़काव बिना ईंधन के कर पाएंगे।

किसानों को सोलर स्प्रे पंप पर सब्सिडी

सोलर स्प्रे पंप किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इससे ईंधन का खर्चा बच जाता है और ये पंप टिकाऊ होते हैं। इनका रखरखाव करना आसान होता है। इससे छिड़काव की प्रक्रिया भी आसान और सस्ती हो जाती है। यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित होते हैं, क्योंकि इससे किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलता और किसानों का अतिरिक्त खर्च भी घट जाता है।

इसीलिए महाराष्ट्र सरकार किसानों को सोलर स्प्रे पंप पर 100% सब्सिडी दे रही है, ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। बता दें कि वर्ष 2025 में यह सोलर ऑपरेटेड स्प्रे पंप योजना शुरू की गई है, जिससे किसानों को आधुनिक और इको-फ्रेंडली उपकरण इस्तेमाल करने का अवसर मिल रहा है।

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा फायदा

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए, क्योंकि ‘पहले आओ, पहले पाओ’ (First Come, First Serve) के आधार पर योजना का फायदा दिया जाएगा। आवेदन किसान भाई ऑनलाइन कर सकते हैं। मोबाइल फोन के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है। पहले की तरह अब लॉटरी सिस्टम नहीं रहेगा। जिससे किसानों को समय का ध्यान रखना होगा।

कहां से और कैसे करें आवेदन?

किसान भाइयों, अगर महाराष्ट्र के निवासी हैं और सोलर स्प्रे पंप पर 100% सब्सिडी का यह सुनहरा मौका पाना चाहते हैं, तो महा-डीबीटी (MahaDBT) पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क सिर्फ ₹23.50 निर्धारित किया गया है, जिसे यूपीआई, क्यूआर कोड या फिर अन्य किसी डिजिटल माध्यम से जमा कर सकते हैं। भुगतान करने के बाद ध्यान रखें कि रसीद को PDF फॉर्मेट में सेव कर लें। आप चाहें तो उसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं। इसके लिए पोर्टल के “View Application History” सेक्शन में जाकर “Receipt” पर क्लिक करें। अगर आपके पास कृषि आईडी (Farmer ID) है, तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इससे फसल पर छिड़काव करना और भी सुविधाजनक व कम लागत वाला हो जाएगा।

यह भी पढ़े- Farm Stay Scheme: खेत दिखाकर छापेंगे पैसा, खेतों में होम-स्टे बनाने के लिए 40 करोड़ तक सब्सिडी मिल रही, ग्रामीणों की होगी तगड़ी आमदनी