MP के किसानों को सोलर पंप पर 90% अनुदान मिल रहा है, जिसमें किसान 5 हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक का सोलर पंप अपने खेतों में लगाकर फ्री की बिजली इस्तेमाल कर सकते हैं।
MP के किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी
MP के किसानों को सोलर पंप पर अब भारी-भरकम सब्सिडी मिल रही है। बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किसानों को सोलर पंप पर 90% सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है। किसान 5 से लेकर 10 हॉर्स पावर तक का सोलर पंप अपने खेतों में सिंचाई के लिए लगवा सकते हैं, जिससे वे फ्री की बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे।
किसानों को सोलर पंप कितने रुपए में मिलेगा?
अगर आपको भी लग रहा है कि अब सबसे ज्यादा सब्सिडी मिल रही है, तो अपने खेतों में सोलर पंप लगवा लेना चाहिए। तो चलिए बताते हैं कितना खर्चा आएगा, क्या गणित है।
- बता दें कि अगर किसान खेत में सोलर पंप योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगवाते हैं, तो 5 हॉर्स पावर का सोलर पंप किसानों को सिर्फ ₹30,000 में पड़ेगा, जबकि उसकी कीमत ₹3.3 लाख है।
- उसके बाद, 7.5 हॉर्स पावर का सोलर पंप अगर लगवाते हैं तो वह सिर्फ ₹41,000 में पड़ेगा, जबकि उसकी असली कीमत ₹4.15 लाख है।
- वहीं, 10 हॉर्स पावर का सोलर पंप ₹58,000 में किसानों को मिल जाएगा।
इस तरह से आप देख सकते हैं कि किसानों को 90% अनुदान का कितना ज़्यादा फायदा हो रहा है।

सोलर पंप पर अनुदान कैसे मिलेगा?
सोलर पंप योजना के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को 90% सब्सिडी मिल रही है, जिसका फायदा लेने के लिए किसान इस https://cmsolarpump.mp.gov.in/ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, जिला कृषि कार्यालय में भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। यानी किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों सुविधाएं मिल रही हैं।
यह भी पढ़े- पीएम किसान की 21वीं किस्त कब आएगी? किसे नहीं मिलेगा पैसा, जानिए नए अपडेट

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












