UP के किसान अगर अपने खेत में सोलर पंप लगाकर बिजली बिल की समस्या से राहत पाना चाहते हैं, तो यह खबर उनके लिए है। सरकार सोलर पंप पर सब्सिडी दे रही है। आइए जानते हैं कि सब्सिडी कब तक मिल रही है और कितनी राशि दी जा रही है।
UP में सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी मिल रही है
UP के किसान यदि सोलर पंप पर सब्सिडी लेना चाहते हैं, तो उन्हें बता दें कि पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य प्रदेश भर के किसानों को लगभग 40,000 से 50,000 सोलर पंप सब्सिडी पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत 2 एचपी डीसी सरफेस पंप से लेकर 10 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप तक सभी पर सब्सिडी दी जा रही है।
2 एचपी डीसी सरफेस पंप पर किसानों को ₹98,593 का अनुदान मिलेगा, जबकि कृषक अंश के रूप में ₹7,729 जमा करना होगा, 2 एचपी एसी सरफेस पंप पर भी ₹98,593 का अनुदान दिया जा रहा है, 2 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप पर ₹99,947 का अनुदान मिल रहा है।
इसी तरह 3 एचपी, 5 एचपी और 7.5 एचपी के एसी और डीसी सबमर्सिबल पंप पर भी अलग-अलग अनुदान निर्धारित है। यदि किसान अपने खेत में 10 एचपी का एसी सबमर्सिबल पंप लगाते हैं, तो उन्हें ₹254983 का अनुदान मिलेगा, जबकि किसान को ₹2,73,627 की राशि जमा करनी होगी।
सोलर पंप पर अनुदान लेने के लिए बोरिंग होना जरूरी
किसान यदि सोलर पंप पर अनुदान लेना चाहते हैं, तो उनके पास पहले से बोरिंग होना अनिवार्य है। अलग-अलग क्षमता के पंप के लिए बोरिंग का साइज अलग तय किया गया है। 2 एचपी के सोलर पंप के लिए 4 इंच की बोरिंग होनी चाहिए, 3 से 5 एचपी के सोलर पंप के लिए 6 इंच की बोरिंग अनिवार्य है, 7.5 एचपी और उससे अधिक क्षमता के पंप के लिए इससे बड़े साइज की बोरिंग की आवश्यकता होती है।
UP में सोलर पंप पर अनुदान के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
UP के किसान पीएम कुसुम योजना के तहत कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण करके अनुदान पर सोलर पंप की बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग के लिए ₹5,000 जमा करना होगा। इसके अलावा यदि किसान कृषक अंश जमा करने के लिए ऋण लेते हैं, तो उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ब्याज में भी अनुदान मिलता है। इस योजना का लाभ 15 दिसंबर 2025 तक उठाया जा सकता है। यानी किसानों के पास आवेदन करने के लिए सिर्फ 2 दिन का समय शेष है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










