MP के किसानों को फ्री में बिजली देने के लिए राज्य सरकार यह योजना चला रही है। इसमें सिर्फ 10% ही खर्च करना पड़ेगा और किसान फ्री में बिजली का लुत्फ उठा सकते हैं।
खेती के लिए फ्री बिजली
किसानों को खेत की समय-समय पर सिंचाई करनी पड़ती है, तभी एक अच्छी फसल मिलती है, जिसमें बिजली की आवश्यकता होती है। अगर किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलती है तो फसल खराब हो जाती है और बिजली में खर्च भी आता है। इस तरह से कई तरह की परिस्थितियाँ किसानों के सामने बिजली को लेकर आ जाती हैं।
इसी समस्या से राहत दिलाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत सोलर पावर पंप पोर्टल लॉन्च किया है। इसके तहत सोलर पंप योजना में किसानों को 90% सब्सिडी मिलती है, यानी कि सिर्फ 10% ही खर्च करना पड़ेगा।
सोलर पंप पर अनुदान
किसानों को 2 से 5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप के लिए अनुदान दिया जा रहा है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि आने वाले 3 सालों में 32 लाख सोलर पंप किसानों को दिए जाएँ, ताकि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र को सोलर पंप के द्वारा सिंचाई किया जा सके। इस तरह किसानों को बिजली बिल से राहत मिल जाएगी। वहीं, बची हुई बिजली बेचकर किसान अतिरिक्त कमाई भी कर पाएंगे।
कैसे मिलेगी सोलर पंप पर सब्सिडी
MP के किसान सोलर पंप पर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो इसके लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए cmsolarpump.mp.gov.in पर जाकर आवेदन जमा करना होगा।
हाल ही में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट एमपी द्वारा एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें बताया गया कि सोलर पंप पर किसानों को 90% सब्सिडी मिल रही है और सिर्फ 10% लागत आएगी। इससे बिजली और सिंचाई में उन्हें राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े- MP के किसानों के लिए आया कपास किसान ऐप, MSP पर फसल की बिक्री करने के लिए तैयार रखें ये 4 कागज़, जानिए ताज़ा खबर