किसानों को मिला दिवाली का तोहफा, आधे दाम में गेहूं, चना, मटर, मसूर, सरसों जैसे फसलों के बीज मिलेंगे, जानिए जिला कृषि अधिकारी की किसानों से अपील

On: Sunday, October 19, 2025 11:00 AM
किसानों को अनुदान पर बीज मिलेंगे

किसानों को दिवाली में बड़ा उपहार मिला है। सरकार ने रबी फसलों की खेती की लागत घटाने के लिए किसानों को बीजों पर 50% अनुदान देने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

रबी की किन फसलों के बीजों पर मिल रहा अनुदान

रबी सीजन में किसान कई पारंपरिक फसलों की भी खेती करते हैं, जैसे कि गेहूं, चना, मटर इत्यादि। आपको बता दें कि किसानों को इन फसलों के प्रमाणित बीजों पर 50% अनुदान मिल रहा है। दरअसल गेहूं, चना, मटर, मसूर, सरसों के प्रमाणित बीज किसानों को 50% अनुदान पर मिल रहे हैं। यह अच्छी खबर उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए है।

कई जिलों के किसानों को रबी सीजन 2025-26 के लिए कृषि विभाग द्वारा विभिन्न फसलों की बुवाई का क्षेत्रफल लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के अनुसार किसानों को अनुदान पर बीज मिलेंगे, जिससे किसानों को बीजों का सिर्फ आधा पैसा ही चुकाना पड़ेगा। यहाँ पर किसानों को बढ़िया गुणवत्ता वाले बीज अनुदान पर दिए जाएंगे।

एक किसान को कितने हेक्टेयर के लिए बीज अनुदान मिलेगा

एक किसान अगर चाहे तो दो हेक्टेयर तक के क्षेत्रफल के लिए बीज अनुदान पर ले सकता है। यानी कि दो हेक्टेयर में खेती करने के लिए बीज अनुदान पर मिल जाएंगे। जिसमें, उदाहरण के तौर पर गेहूं के बीज की कीमत अगर ₹4680 प्रति क्विंटल है और आधार बीज का मूल ₹4872 प्रति क्विंटल निर्धारित है, तो किसानों को यह बीज आधी कीमत यानी कि 50% अनुदान पर मिलेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर किसानों को बीज अनुदान पर मिलने लगेंगे, जिसके लिए उनके पास आधार कार्ड, खतौनी जैसे दस्तावेज़ होने चाहिए। चलिए जानते हैं, कैसे मिलेगा योजना का लाभ।

बीजों पर अनुदान कैसे मिलेगा

किसान अगर इन फसलों के बीजों को अनुदान पर लेना चाहते हैं, तो उन्हें राजकीय बीज गोदाम में संपर्क करना चाहिए। वहाँ पर आधार कार्ड और खतौनी के साथ, पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर बीज अनुदान पर प्राप्त किए जा सकते हैं।

आपको बता दें कि जिला कृषि अधिकारी की किसानों से अपील है कि जल्द से जल्द राजकीय बीज गोदाम में संपर्क करके अनुदान पर मिलने वाले बीजों की जानकारी प्राप्त करें और योजना का फायदा उठाकर कम लागत में रबी फसलों की खेती करें।

यह भी पढ़े- MP के किसानों को 25 हजार रु पुरस्कार और प्रमाण पत्र मिलेगा, 24 अक्टूबर से पहले यहां करें आवेदन