पानी के भाव नहीं जाएगी प्याज, गोदाम बनाने के लिए 4.50 लाख रुपए दे रही सरकार, प्याज किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले

प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। अब प्याज को कम कीमत पर बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप कम लागत में गोदाम बनाकर इसका भंडारण कर सकते हैं।

प्याज की खेती

प्याज की खेती में भी किसान अच्छी कमाई करते हैं, लेकिन अगर भंडारण की व्यवस्था हो तो प्याज अच्छी कीमत मिलने पर बेंच सकते है। प्याज खराब होने से बचा सकते है। प्याज की मांग साल भर रहती है, लेकिन अगर किसान लंबे समय तक भंडारण नहीं कर पाते हैं तो शुरुआत में उन्हें कम दाम में बेचना पड़ता है। क्योंकि कुछ समय बाद प्याज खराब होने लगता है। लेकिन अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार प्याज के भंडारण के लिए सब्सिडी दे रही है।

प्याज के गोदाम बनाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा। तो आइए जानते हैं जिले के उद्दान विभाग का किसानों के लिए क्या संदेश है।

प्याज के गोदाम पर सब्सिडी

अगर प्याज का गोदाम बन जाता है तो किसानों को काफी फायदा होगा। बड़ी मात्रा में प्याज की खेती करने वाले रोहतास जिले में अब प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्याज का गोदाम बनाया जा रहा है। यह 50-50 मीट्रिक टन की क्षमता वाला गोदाम होगा। यहां तीन गोदाम बनाने की स्वीकृति मिल गई है, जिसका लाभ किसानों को जल्द मिलेगा। यहां एक गोदाम बनाया जाएगा। इसकी लागत 6 लाख है जिस पर सरकार 4.50 लाख की सब्सिडी दे रही है जिससे बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें-किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए 86 लाख रुपए, खाद-बीज भी फ्री मिलेगा, जानिए किन किसानों पर मेहरबान हुई सरकार

कहां करें आवेदन

अगर बिहार का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो वह उद्दान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। रोहतास जिले के उद्दान कार्यालय में भी आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें किसानों को जिला उद्दान कार्यालय सासाराम से संपर्क करना होगा। किसानों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा, इसलिए इच्छुक किसान जल्द से जल्द आवेदन करें।

यह भी पढ़ें-एक बीघा से 6 लाख कमा रहा युवा किसान, कभी-कभी बढ़ जाता है मुनाफा, पिता से मिली इस फल की जानकारी बेटे ने रच दिया इतिहास

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment