MP के किसान खेतों में ड्रिप और स्प्रिंकलर लगाना चाहते हैं, सिंचाई यंत्र से अपनी फसलों को सींचना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं सब्सिडी योजना के बारे में।
सिंचाई यंत्र के फायदे
जिस तरह खेत की तैयारी, बीज की बुवाई और फसल की कटाई के लिए कृषि यंत्र आते हैं, उसी तरह सिंचाई के लिए भी कई सिस्टम उपलब्ध हैं। इनसे किसान भाइयों को पानी की बचत होती है, उत्पादन अधिक मिलता है और खरपतवार भी कम निकलती है, क्योंकि सभी जगह पानी बहाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके लिए ड्रिप सिस्टम आता है।
आपको बता दें कि सिंचाई के लिए पोर्टेबल स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर और ड्रिप सिस्टम पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। तो चलिए, इस योजना के बारे में जानते हैं।
सिंचाई यंत्र पर 55% तक अनुदान
सिंचाई यंत्रों पर MP के किसानों को 45 से लेकर 55% तक अनुदान दिया जा रहा है। इसमें 5 एकड़ से अधिक जोत वाले किसानों को 45% तथा 5 एकड़ से कम जोत वाले किसानों को 55% तक अनुदान मिल रहा है। यानी बड़े किसानों को थोड़ा कम और छोटे किसानों को थोड़ा ज्यादा अनुदान दिया जा रहा है। आइये अब जानते हैं किस यंत्र पर कितना अनुदान मिलेगा—
- ड्रिप सिस्टम : ₹70,000 प्रति हेक्टेयर अनुदान।
- स्प्रिंकलर सिस्टम : ₹15,000 तक अनुदान।
- मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम : ₹80,000 से ₹1,00,000 तक का अनुदान (अनुमानित)।
इस तरह सरकार किसानों की भारी आर्थिक मदद कर रही है।
लॉटरी की प्रक्रिया से मिलेगा फायदा
योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले किसानों को आवेदन करना होगा। उसके बाद लॉटरी की प्रक्रिया के माध्यम से फायदा दिया जाएगा। बता दें कि सागर जिले के उद्यान विभाग में ड्रिप सिस्टम पर सब्सिडी दी जा रही है, जिसके बारे में हमने आपको ऊपर जानकारी दी है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान कृषि विभाग के MPFSTS पोर्टल पर जाकर पंजीयन और आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और जरूरतमंद किसानों के लिए यह लाभकारी योजना है। जो किसान आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके खेती करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। कम पानी में बेहतर उत्पादन पाकर कमाई बढ़ा पाएंगे।