किसानों को सिंचाई की पाइप खरीदने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। जिससे अब सीधा खेतों में धड़ाधड़ पानी आएगा। पाइप खरीदने के लिए ₹15000 मिलेंगे-
किसानों को पाइप की जरूरत
सिंचाई करने के लिए किसानों को पाइप की जरूरत पड़ती है। अगर किसान नाली बनाकर मोटर पंप से या तालाब से दूर तक पानी लेकर जाते हैं तो पानी की बहुत ज्यादा बर्बादी होती है, और किसान को मेहनत भी करनी पड़ती है। इसलिए अगर किसान पाइप का इस्तेमाल करके सिंचाई करेंगे तो पानी का उचित इस्तेमाल होगा। मोटर पंप से सीधा खेतों में पानी जाएगा। लेकिन अगर किसान पाइप खरीदने में असमर्थ है तो सरकार उनकी आर्थिक मदद कर रही है। सिंचाई उपकरण खरीदने के लिए आपको बता दे की पाइप पर भारी सब्सिडी मिल रही है, चलिए जानते हैं पूरी स्कीम।
सिंचाई पाइप पर सब्सिडी
सिंचाई के लिए जिस पाइप का किसान इस्तेमाल करते हैं उस पर राजस्थान सरकार द्वारा सब्सिडी जा रही है। इतना ही नहीं राजस्थान सरकार किसानों को जल परिवहन की लागत पर भी हजार रु अनुदान प्रदान कर रही है। किसान अगर एचडीपीइ पाइप लेते हैं तो उन्हें ₹50 प्रति मीटर के हिसाब से और अधिकतम ₹15000 तक अनुदान प्राप्त होगा। PVC पाइप के लिए ₹35 प्रति मीटर के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा है जिसमें अधिकतम ₹15000 तक अनुदान प्राप्त करके लाभ उठा सकते हैं।
वही एचडीपीई लैमिनेटेड फ्लैट ट्यूब पाइप किसान लेते हैं तो इसमें सबसे कम अनुदान ₹20 प्रति मीटर के हिसाब से मिल रहा है। लेकिन किसान अधिकतम ₹15000 तक का इसमें भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप सिंचाई पाइप लेने के लिए इच्छुक है तो बता दे की राजस्थान के किसानों को यह लाभ मिलेगा। जिनके पास कृषि भूमि है और डीजल इंजन इलेक्ट्रिक पंप या ट्रैक्टर से चलने वाला पंपसेट भी उनके पास है। आवेदन करने के लिए किसान राजस्थान सरकार के इस आधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर, रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें और SSO रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर जन आधार या गूगल विकल्प चुनकर ओटीपी के द्वारा सत्यापन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड जमाबंदी के प्रति पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी होनी चाहिए।