किसान अगर अपने आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं तो चलिए एकीकृत पैक हाउस के बारे में बताते हैं जिस पर सरकार 1 करोड़ 60 लाख रुपए का अनुदान दे रही है-
एकीकृत पैक हाउस पर अनुदान
एकीकृत पैक हाउस पर मध्य प्रदेश राज्य सरकार किसानों को एक करोड़ 60 लाख रुपए का अनुदान दे रही है। यानी कि यह भारी भरकम सब्सिडी है। लेकिन यह यूं ही नहीं दिया जा रहा है इससे किसानों को बहुत फायदा है। किसान अपने आमदनी में कई गुना वृद्धि कर सकते हैं। वही फसल पहले से ज्यादा किसान का मुनाफा करा सकती है।
बता दे की मध्य प्रदेश में उद्यानिकी विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (MP MIDH Scheme) चलाई चल रही है। जिसमें फसलोत्तर प्रबंधन के विभिन्न घटकों पर अनुदान दिया जा रहा है। 21 मई 2025 से ही आवेदन जारी कर दिए गए हैं, और 31 अगस्त 2025 तक आवेदन लिया जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं एकीकृत पैक हाउस क्या है, जिस पर 35% यानी कि एक करोड़ 60 लाख का अनुदान दिया जा रहा है।
एकीकृत पैक हाउस के फायदे जानें
एकीकृत पैक हाउस से किसानों को कई तरह के फायदे हैं। जैसे कि उनकी उपज की गुणवत्ता बढ़ जाएगी, कीमत अधिक मिलेगी, किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। एकीकृत पैक हाउस में किसान अगर फल या सब्जी को रखेंगे तो उसे एक नियंत्रित वातावरण मिलता है। लंबे समय तक ताजा रहती है, और निर्यात के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा कर पाती है।
एकीकृत पैक हाउस में फल सब्जियों को छांटा भी जाता है, उन्हें अलग किया जाता है, धोया जाता है, और पैक करने का काम किया जाता है। एकीकृत पैक हाउस से किसान का सीधा बाजार से संबंध हो जाता है और बीच के बिचौलियों से दूरी बन जाती है। जिससे किसान की आमदनी में कई गुना वृद्धि हो पाती है।
इस तरह से किसान अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच बना पाते हैं, एकीकृत पैक हाउस बन जाने से कई लोगों को इसमें रोजगार मिलता है। ग्रामीण इलाकों के लिए यह बहुत ही अच्छी पहल है। इसीलिए मध्य प्रदेश सरकार इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद