खेत की सफाई-जोताई की झंझट खत्म, हैप्पी सीडर और सुपर सीडर पर 1.20 लाख रुपए मिल रही सब्सिडी, सीधे होगी बुवाई

On: Saturday, July 26, 2025 6:00 PM
कृषि यंत्र अनुदान

किसान बिना पराली जलाए और खेत की जुताई करें सीधा बुवाई कर सकते हैं। हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के साथ-साथ स्मार्ट सीडर के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं-

पराली जलाने की झंझट खत्म

फसल की कटाई के बाद जो अवशेष कचरा, पराली बच जाती है तो कुछ किसान उसे जला देते हैं, जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है, खेत की मिट्टी भी खराब होती है, इसीलिए किसान बिना पराली जलाए और खेत की जुताई के भी बीजों की बुवाई कर सकते हैं। जिसमें वह हैप्पी सीडर और सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे बिना खेत साफ किये, सीधा बीज की बुवाई होती है, और अच्छा उत्पादन भी मिलता है।

हैप्पी सीडर और सुपर सीडर पर अनुदान

हैप्पी सीडर और सुपर सीडर, स्मार्ट सीडर का इस्तेमाल किसान करना चाहते हैं तो उसे सब्सिडी पर खरीद सकते हैं। जिससे कीमत कम हो जाएगी। बता दे की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं। जिसमें इन मशीनों पर 1 लाख ₹20000 तक की सब्सिडी दी जा रही है। दरअसल उनकी कीमत 2 लाख से 3.5 लाख तक रहती है जिसमें 40 से 50% अनुदान मिल रहा है। इस तरह कीमत के अनुसार 85,000 से लेकर 1.20 लाख तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- 2 एकड़ के जमीन से 10 लाख रुपए सालाना कमा रहे सरगुजा जिले के प्रगतिशील किसान, जाने इस चमत्कार का राज

अनुदान किसानों को कैसे मिलेगा

इन यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए किसानों को मध्य प्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी विभाग के एक कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। 24 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। जिसमें किसान को आवेदन करते समय आधार कार्ड, जमीन की खतौनी, बैंक का विवरण, ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र, अगर एसटीएससी से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र और बैंक डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। जिसमें सहायक कृषि यांत्रिक जबलपुर के नाम पर 4500 रुपए का बैंक ड्राफ्ट बनवाना होगा। आवेदन होने के पश्चात लॉटरी निकाली जाएगी और यहां पर चयनित किसानों का नाम होगा।

यह भी पढ़े- एक एकड़ से 30 लाख कमाना चाहते हैं तो लगाएँ ये रंग-बिरंगी फसल, ₹100 प्रति किलो भाव, उत्पादन मिलेगा 30 टन तक

Leave a Comment