धनिया और मेथी के मसाले की डिमांड भारी है। ऐसे में अगर सरकार से ₹30000 आर्थिक मदद मिल जाती है तो इसकी खेती और ज्यादा सरल कम लागत वाली हो जाएगी जिससे किसान को मुनाफा अधिक होगा-
धनिया और मेथी की खेती
धनिया-मेथी एक ऐसे मसाले हैं जिसकी जरूरत हर घर की रसोई में रोजाना रहती है। धनिया और मेथी मसाले की डिमांड घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है। जिससे इसकी खेती में किसानों को फायदा है। जिसमें आपको बता दे की साल 2023-24 में भारत में 4.46 मिलियन डॉलर के मसालें अमेरिका, चीन, यूके और यूएई देश को निर्यात हुए थे। यानी की धनिया और मेथी अपने देश में इस्तेमाल हो ही रहे हैं साथ ही दूसरे देशों में भी भेजे जा रहे हैं। यही वजह है कि राज्य सरकार भी किसानों को धनिया और मेथी की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है तो चलिए आपको बताते हैं योजना के बारे में।
बीज मसाले की योजना
बीज मसाले की योजना, बिहार राज्य सरकार की योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को धनिया, मेथी की खेती करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। दरअसल, धनिया और मेथी की खेती करने पर बिहार राज्य सरकार की तरफ से किसानों को 50% की सब्सिडी मिलती है। जिससे किसान कम लागत में धनिया और मेथी की खेती कर सकते हैं। किसानों को इस खेती की तरफ आकर्षित करने के लिए सरकार उन्हें अनुदान दे रही है। जिसमें इस योजना का लाभ किसान 0.25 एकड़ की जमीन से लेकर के 10 एकड़ तक उठा सकते हैं. यानी कि 0.1 हेक्टेयर से चार हेक्टेयर तक किसान इसका लाभ ले सकते हैं।
जिसमें प्रति हेक्टेयर किसानों को ₹30000 सब्सिडी के रूप में दिए जाते हैं। धनिया और मेथी की खेती में लागत पहले से कम आती है और इसमें सरकार भी मदद कर देगी तो किसानों को बहुत कम खर्च करना पड़ेगा।

आवेदन कहां से करें
अगर आप बीज मसाले की योजना का लाभ लेना चाहते हैं, धनिया और मेथी की खेती सब्सिडी पर करना चाहते हैं। बिहार राज्य के किसान है तो आपको बता दे कि करीब 38 जिलों में यह योजना चलाई जा रही है। जिसमें किसानों को लाभ लेने के लिए इस वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। यहां पर होम पेज में बीज मसाले की योजना का लिंक दिया गया है।
उसमें एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी को सही-सही भरकर किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दे की बागवानी विभाग या कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर भी किसान आवेदन कर सकते हैं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।