बोरवेल और सूक्ष्म सिंचाई यंत्र पर किसानों को 80% सब्सिडी दे रही है केंद्र सरकार, जानिए योजना और कहां करें आवेदन

On: Tuesday, November 25, 2025 3:00 PM
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। आइए जानते हैं कि बोरवेल और सूक्ष्म सिंचाई उपकरणों पर 80% तक अनुदान कैसे मिलेगा।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

विभिन्न राज्यों के कृषि विभागों द्वारा किसानों को समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है। इसी क्रम में बिहार के सीतामढ़ी जिले के कृषि विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को बोरवेल, स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई यंत्रों पर 40% से 80% तक सब्सिडी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस साल कुल 83 किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिससे किसान कम खर्च में ये आधुनिक कृषि यंत्र अपने खेतों में स्थापित कर पाएंगे। आइए जानते हैं किसानों को इसका क्या फायदा मिलेगा और आवेदन कहां करना है।

इन सिंचाई यंत्रों के इस्तेमाल से किसानों को क्या फायदा है?

  • किसानों के लिए इन आधुनिक सिंचाई यंत्रों का इस्तेमाल करना बहुत लाभकारी साबित होगा।
  • बोरवेल, ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसे आधुनिक सिस्टम किसानों की मेहनत और लागत को कम करेंगे।
  • यदि किसान ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम अपने खेतों में लगाते हैं, तो लगभग 60% तक पानी की बचत होगी।
  • फसल को उसकी जरूरत के अनुसार ही पानी मिलेगा, जिससे उत्पादन भी अधिक होगा और पानी की बर्बादी नहीं होगी।

योजना का फायदा कैसे मिलेगा?

बिहार के सीतामढ़ी जिले के किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए जिला कृषि कार्यालय जाएं और योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। यहां से किसानों को आवश्यक सहायता भी मिल जाएगी, जिससे कम लागत में खेती संभव हो सकेगी। इस योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। किसान ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह एक अच्छा मौका है।

यह भी पढ़े- MP के किसानों को सर्दी में रात में सिंचाई नहीं करना पड़ेगा, सरकार 90% सब्सिडी पर दे रही सोलर पंप, बिजली होगी फ्री, अतिरिक्त बिजली बेचकर करें कमाई