मधुमक्खी पालन का व्यवसाय कमाई का एक अच्छा विकल्प है। जिस पर सरकार उपकरण और ट्रेनिंग में भी 40 से लेकर 60% सब्सिडी दे रही है, चलिए इस लेख में इस सरकारी योजना के बारे में जानते हैं-
मधुमक्खी पालन
शहद की डिमांड समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। जिससे मधुमक्खी पालन में अच्छी खासी कमाई है। मधुमक्खी पालन के लिए सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है। जिससे शहद का उत्पादन बढ़ेगा और इससे पर्यावरण में संतुलन भी बैठेगा। खेती किसानी के साथ इस व्यवसाय को करके ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिसमें लागत कम आएगी, क्योंकि सरकार आर्थिक मदद कर रही है। चलिए आपको बताते हैं मधुमक्खी पालन में सरकार से मिलने वाली मदद के बारे में।
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन
राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के तहत अच्छी खासी सब्सिडी मिल रही है। जिसमें मधुमक्खी पालन के लिए जो मुख्य तौर पर उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं, उन पर और इसकी ट्रेनिंग पर 40 से 60% तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस तरह प्रशिक्षण लेकर बढ़िया तरीके से मधुमक्खी पालन करेंगे तो नुकसान नहीं होगा और उपकरणों पर सब्सिडी मिल रही है तो लागत भी कम हो जाएगी।
आपको बता दे कि इस योजना के तहत मधुमक्खी पालन के लिए जो बक्सा इस्तेमाल किए जाते हैं और धुआं करने के लिए मशीन, बक्सा खोलने वाला उपकरण, मक्खियों को संभालने के उपकरण, और शहद निकालने के उपकरण आदि पर भारी सब्सिडी दी जाती है। जिससे खुद का व्यवसाय आसानी से खड़ा कर सकते हैं।

कौन उठा सकता है इस योजना का फायदा
अगर आप कुछ करना चाहते हैं अपना खुद का व्यवसाय खड़ा करना चाहते हैं तो मधुमक्खी पालन कमाई का एक अच्छा विकल्प है। आपको बता दे की राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन योजना के तहत खेती करने वाले ग्रामीण, उद्यमी, शहद उत्पादन करने वाले क्षेत्र में रुचि रखने वाले और पहले से मधुमक्खी पालन करने वालों को लाभ दिया जाता है। अगर आप लाभ लेने के लिए इच्छुक है तो कृषि विभाग में संपर्क करके इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।