UP के किसानों को धान काटने और गेहूं बोने की मशीन पर 75% तक मिल रही छूट, इन 2 दस्तावेजों के साथ यहां करें आवेदन

On: Tuesday, October 28, 2025 11:09 AM
धान काटने और गेहूं बोने के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

UP के किसानों की खेती होगी आसान। धान काटने और गेहूं बोने के लिए इन कृषि यंत्रों का करें इस्तेमाल। जानें कृषि यंत्र पर कितना और कैसे मिल रहा है अनुदान।

UP में कृषि यंत्र अनुदान योजना

UP के किसानों के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना इस समय चल रही है। मतलब कि इन्हें कृषि यंत्रों पर अनुदान मिल रहा है, जिसके लिए वे अभी आवेदन कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं, इस समय धान काटने और गेहूं बोने का समय है, तो किसानों को इन सभी यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कृषि विभाग द्वारा यह बताया गया है कि इन कृषि यंत्रों पर किसानों को 50% से लेकर 75% तक अनुदान मिल रहा है।

धान काटने और गेहूं बोने के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

कृषि विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है कि धान की कटाई, गेहूं की बुवाई, खेत की तैयारी और पराली प्रबंधन जैसे कई तरह के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिल रही है। इसके अलावा किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र ड्रोन, जिसका इस्तेमाल फसल का निरीक्षण, कीटनाशक दवाइयों आदि के छिड़काव के लिए किया जाता है, इस पर भी सब्सिडी मिल रही है।

15 अक्टूबर से यह योजना चलाई जा रही है। इच्छुक किसानों को समय पर आवेदन करना चाहिए। अगर आवेदकों की संख्या ज्यादा होती है, तो लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन होगा।

इन 2 दस्तावेजों के साथ यहां करें अनुदान के लिए आवेदन

किसान अगर इस सीजन में कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं, तो उनके लिए यह अच्छा मौका है। वे सीएससी केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं। खतौनी और बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज लेकर जरूर जाएं, क्योंकि कृषि विभाग के पोर्टल पर इन दस्तावेजों को जमा करना होगा।

इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि किसानों को पराली प्रबंधन के कृषि यंत्रों पर भी अच्छी सब्सिडी मिल रही है। इससे पराली जलाना नहीं पड़ेगा, न ही जुर्माना भरना पड़ेगा, और खेत की मिट्टी भी उपजाऊ हो जाएगी। साथ ही मजदूरी आदि की लागत भी घट जाएगी।

यह भी पढ़े- 10 लाख से ज्यादा किसानों को निशुल्क बीज मिनी किट, 8 तरह की फसलों के बीज पर 50% अनुदान, और भरा पड़ा है खाद का भंडार -कृषि मंत्री