बैकहो लोडर, पावर स्प्रेयर, जैसे 6 कृषि यंत्र पर मिल रही तगड़ी सब्सिडी, 12 मार्च को निकलेगी लॉटरी, जाने आवेदन के आखिरी तारीख

किसान अगर सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेकर उत्पादन में वृद्धि करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि 8 कृषि यंत्रों पर अनुदान दिए जा रहे हैं, आवेदन की प्रक्रिया क्या है-

खेती के काम आसान

खेती के काम को आसान करने के लिए, तथा उत्पादन में वृद्धि करने के लिए, आमदनी में इजाफा करने के लिए, किसान कृषि यंत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई ऐसे आधुनिक कृषि यंत्र आ गए हैं जिससे किसानों की बहुत ज्यादा मदद हो जाती है, और उनसे उत्पादन बढ़ाया जाता है। कृषि विकास में यह आधुनिक कृषि यंत्र योगदान दे रहे हैं।

यही सब देखते हुए संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा विभिन्न कृषि उपकरणों पर 40 से 50% सब्सिडी प्राप्त करने के लिए जिलेवार ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिससे किसान कम खर्चे में सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेकर खेती के काम समय पर पूरे कर सके। तो चलिए आपको बताते हैं किन कृषि यंत्र पर सब्सिडी दी जा रही है और आवेदन कहां से कैसे किस तारीख तक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- देसी गाय के लिए सरकार देगी 30 हजार रुपए, प्राकृतिक खेती के लिए कृषि मंत्री ने लिए बड़े फैसले, जानें किन किसानों को होगा फायदा

इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

यहां पर करीब 8 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी जा रही है। जिसमें बैकहो लोडर, पावर स्प्रेयर, फ़र्टिलाइज़र ब्राडकास्टर, सब साइलर, स्टोन पिकर, रेज्ड बेड प्लांटर, लेजर लैंड लेवलर और पल्वेराइजर आदि कृषि यंत्र आते हैं। इन यंत्रों पर सब्सिडी लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा और निर्धारित धरोहर राशि जमा करनी होगी। जो कि 5 से लेकर 8000 के बीच में है। विभिन्न कृषि यंत्र पर अलग-अलग निर्धारित धरोहर राशि जारी की गई है।

आवेदन की आखिरी तारीख

प्रत्येक जिले के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधुनिक कृषि यंत्र पर सब्सिडी लेने के लिए आपको बता दे की 11 मार्च 2025 आवेदन की आखिरी तारीख है। 12 मार्च 2025 को लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया जाएगा। जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। किसानों में कोई भेदभाव नहीं होगा। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान नजदीकी कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं। किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े- किसानों को मिला बिचौलियों से छुटकारा, एक क्लिक में मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदा, जानिए डिजिटल किसान आईडी के 5 लाभ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद