कृषि ड्रोन का इस्तेमाल छोटे-बड़े सभी तरह के किसान कर सकते हैं, सरकार उन्हें हर तरीके से मदद दे रही है-
कृषि ड्रोन का इस्तेमाल
खेती के काम किसान अगर कृषि ड्रोन की मदद से करते हैं तो कई काम आसानी से कम समय में सही तरीके से कम लागत में किये जा सकते हैं। जैसे की खाद का छिड़काव, कीटनाशक का छिड़काव, खेत की निगरानी आदि। लेकिन किसान सोचते हैं कि ड्रोन का इस्तेमाल वह नहीं कर सकते क्योंकि इससे खरीदने में बहुत ज्यादा लाखों का खर्चा आएगा। लेकिन आपको बता दे की सरकार ऐसी योजनाएं चला रही है जिससे छोटा बड़ा हर तरह का किसान ड्रोन का इस्तेमाल कर सकता है, चलिए बताते हैं उनके बारें में।
ड्रोन किराए पर लेने के लिए सब्सिडी
अगर कोई किसान छोटा किसान है और वह लाख रुपए का खर्च नहीं करना चाहता है तो सरकार सब्सिडी भी दे रही है वह किराए पर ड्रोन लेकर खेती कर सकते हैं। आपको बता दे की ड्रोन का इस्तेमाल करने पर भी सरकार 50% की सब्सिडी दे रही है। जिसमें खाद, कीटनाशक, फफूंद नाशक, और खरपतवार नाशक आदि छिड़कना चाहते हैं तो एक एकड़ में 240 रुपए का खर्च आता है, जिस पर 50% अनुदान मिल जाएगा। इस तरह आप देख सकते हैं कितने कम खर्चे में किसान ड्रोन का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे फटाफट काम हो जाएगा, मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ड्रोन पर सब्सिडी
किसान अगर किराए पर नहीं लेना चाहते हैं ड्रोन खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसमें भी सरकार मदद कर रही है। 50% की सब्सिडी दे रही है। करीब 5 लाख रुपए उन्हें सब्सिडी में मिल जाएंगे। जिसमें मुरादाबाद के एक दुकानदार है जिनके दुकान का नाम बिश्नोई एग्रीकल्चर है। वह बताते हैं कि वह खुद ड्रोन देते हैं और इसमें सरकार 5 लाख की सब्सिडी देती है तो सिर्फ 5 लाख का ड्रोन किसानों को पड़ेगा। क्योंकि ड्रोन की कीमत 10 लाख तक होती है।
ड्रोन विभिन्न प्रकार के होते हैं जिनकी क्षमता और कंपनी के आधार पर कीमत अलग हो सकती है तो किसी की कीमत 8 लाख तक भी हो सकती है। जिसमें दुकानदार बताते हैं कि किसान 50% सब्सिडी के बाद सिर्फ 5 लाख में बढ़िया ड्रोन खरीद सकते हैं। अगर किसान चाहे तो किराए पर भी उनसे ड्रोन लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर किसान ड्रोन खरीदते हैं तो उन्हें 1 महीने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यानी कि ड्रोन पर सब्सिडी तो मिलती है साथ ही ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
जिसमें कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षण और ड्रोन पर सब्सिडी मिलती है। इसके लिए किसान जिले के कृषि विभाग में भी संपर्क कर सकते हैं। वहीं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को ड्रोन के इस्तेमाल के लिए उन्हें सब्सिडी, किराए के लिए भी दी जाती है।