खेत जोतने के लिए एक शानदार ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं, जो जुताई का खर्चा 70% तक घटा सकता है, जहां 1200 की लागत आती है वहां 300 में काम कर देगा, और सरकार इसकी खरीदी पर 1.5 लाख रुपए देगी-
ट्रैक्टर के लिए 1.5 लाख रुपए दे रही सरकार
खेत जोतने के लिए किसान भाई ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें कई तरह के ट्रैक्टर बाजार में उपलब्ध है। यहां पर जिस ट्रैक्टर की बात की जा रही है वह अनोखा ट्रैक्टर है, और बाकियों से अलग है। यह ट्रैक्टर एक एकड़ में ₹300 में जोत देता है। जबकि दूसरे ट्रैक्टर में 1200 से ₹1500 तक का खर्चा आता है। इस ट्रैक्टर से अगर किसान खेत जोतेंगे तो 60 से 70% तक बचत होगी। इसीलिए इस ट्रैक्टर के लिए सरकार 1.5 लाख रुपए दे रही है तो चलिए बताते हैं यह कौन सा ट्रैक्टर है, और किन किसानों को फायदा मिलेगा।

किस ट्रैक्टर से किसान का होगा भला
अगर किसान जुताई की लागत को कम करना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ले सकते हैं। इससे ₹300 में खेत की जुताई हो जाएगी। यह ई-ट्रैक्टर है जिसमें डीजल नहीं लगता है, और यह डीजल वाले ट्रैक्टर से सस्ता है, इस ट्रैक्टर का निर्माण ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन कंपनी ने किया है। जो कि बेहतरीन खासियत रखता है।
किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
दरअसल, यह महाराष्ट्र राज्य सरकार की योजना है। जिसमें राज्य के किसानों को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने पर 1.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिल रही है। इतना ही नहीं किसान भाइयों को ब्याज मुफ्त लोन की सुविधा भी दी जा रही है। जी हां आपको बता दे की अन्नासाहेब पाटील आर्थिक विकास योजना के तहत ब्याज मुक्त लोन की सुविधा मिल रही है। जिससे बड़ी मदद होगी।
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बात करें तो यह बैटरी से चलने वाला वाहन होता है जो बिजली के द्वारा संचालित होते हैं। इलेक्ट्रिक मोटर को चलाने के लिए बैटरी से ऊर्जा ग्रहण करते हैं, और फिर ट्रैक्टर के लिए यांत्रिक ऊर्जा परिवर्तित की जाती है।