फ्री बिजली के साथ ₹1100 की एकमुश्त सब्सिडी मिलेगी, प्रदेश में मुफ्त बिजली योजना में हुआ बदलाव, इंसेंटिव नहीं अब सब्सिडी देगी सरकार

On: Thursday, September 4, 2025 12:00 PM
फ्री बिजली के साथ ₹1100 की एकमुश्त सब्सिडी

फ्री बिजली योजना में पहले से नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं, इंसेंटिव और सब्सिडी का क्या मामला है।

मुफ्त बिजली योजना

राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने वालों को फायदा दिया जाता है। इस योजना में अब बदलाव कर दिया गया है। पहले इसमें इंसेंटिव दिया जाता था, लेकिन अब ₹1100 की एकमुश्त सब्सिडी दी जाएगी।

राजस्थान में पहले योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बिजली बचाने पर इंसेंटिव देने का प्रावधान था। मगर अब इसमें परिवर्तन करते हुए सीधे सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है।

इंसेंटिव नहीं, सब्सिडी देगी सरकार

मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से उपभोक्ता के घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं। इसके जरिए वह मुफ्त बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस योजना में 150 यूनिट तक की बिजली परिवार इस्तेमाल कर सकता है।

ऊर्जा विभाग ने बताया था कि अभी तक 150 यूनिट तक बिजली खपत होने के बाद, अगर उपभोक्ता बिजली बचाते हैं तो उन्हें प्रति यूनिट ₹1 इंसेंटिव मिलता था। यानी, अगर कोई परिवार 40 यूनिट बिजली बचाता है तो उसे ₹40 दिए जाते थे। मगर अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इंसेंटिव को बंद करने के पीछे का कारण वित्तीय बोझ हो सकता है। इसलिए वित्त विभाग इस प्रस्ताव में बदलाव कर रहा है, जिसमें अब इंसेंटिव की जगह सब्सिडी मिलेगी।

₹1100 की एकमुश्त सब्सिडी का लाभ

पहले प्रति यूनिट ₹1 इंसेंटिव मिलता था। लेकिन अब यह फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से शुरुआत में जो 10 लाख परिवार जुड़ेंगे, उन्हें ₹1100 की एकमुश्त सब्सिडी दी जाएगी।

ऊर्जा विभाग का कहना है कि आने वाले समय में राजस्व और उत्पादन में बढ़ोतरी करने का प्रयास किया जाएगा। घरेलू उपभोक्ता सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करेंगे और पारंपरिक बिजली पर निर्भरता कम होगी। इस तरह अब इस योजना में बड़ा बदलाव हो चुका है।

यह भी पढ़े- MP के किसानों को हैप्पी सीडर, मल्चर सहित 8 कृषि यंत्रों पर मिल रही है 6 लाख रुपए तक की सब्सिडी, जानिए यंत्रों के नाम और कितनी मिलेगी छूट