खेती से अधिक कमाई करना चाहते हैं एक सीजन में मालामाल होना चाहते हैं तो टमाटर एक अच्छा विकल्प है। इसीलिए सरकार ₹30000 तक अनुदान दे रही है-
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
टमाटर की खेती में किसानों को फायदा है। इसमें आने वाले खर्च को घटाने के लिए सरकार किसानों को अनुदान दे रही है। जिसमें बिहार के बेगूसराय में 40 क्लस्टर में टमाटर की खेती का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 240 हेक्टेयर में टमाटर की खेती का लक्ष्य रखा गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत फायदा दिया जा रहा है। जिसमें वर्ष 2025-26 में इस योजना को स्वीकृति मिली है। इससे किसानों के आमदनी बढ़ेगी।
टमाटर की खेती के लिए अनुदान
इस योजना के अंतर्गत किसानों को टमाटर की खेती के लिए 50% अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें लागत का आधा खर्च सरकार दे रही है। किसानों को डीबीटी पोर्टल के माध्यम से पैसा दिया जाएगा। जिसमें एक कलस्टर में 6 हेक्टेयर की जमीन की स्वीकृति की जा रही है। इसमें कुल तीन किसान मिलकर भी खेती कर सकते हैं, और अनुदान का फायदा उठा सकते हैं। जिसमें प्रति हेक्टेयर किसानों को ₹30000 तक का अनुदान मिल रहा है।
रबी सीजन में टमाटर की खेती करने के लिए सरकार शानदार योजना लेकर आई है। जिसमें गुणवत्ता युक्त हाइब्रिड बीज भी बिहार राज्य बीज निगम पटना के द्वारा किसानों को दिए जाएंगे। जिसमें बीज की कीमत को घटकर अनुदान पर किसानों को मिलेगा। जिससे किसानों की चिंता कम होगी।

केंद्र और राज्य सरकार लाखों रुपए करेगी खर्च
जैसे कि हमने जाना केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत यह योजना चल रही है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकारी दोनों किसानों की मदद करेंगे। जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से 57 लाख रुपए और राज्य सरकार की तरफ से 14 लाख रुपए किसानों को दिए जाएंगे। इस तरह कुल मिलाकर 72 लाख रुपए खर्च होंगे। जिससे टमाटर की खेती में आने वाली लागत कम होगी। किसानों की आमदनी बढ़ेगी। बेगूसराय में टमाटर की खेती को प्रोत्साहन मिलेगा। अनुदान की वजह से ज्यादा से ज्यादा किसान टमाटर की खेती की तरफ आकर्षित होंगे।
यह भी पढ़े- मधुमक्खी पालन के लिए 13 हजार रु और 3 दिन का प्रशिक्षण दे रही सरकार, इस जिले के किसानों की हुई चांदी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद