स्ट्रॉबेरी की खेती करना चाहते हैं? तो चलिए इस पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देते हैं, ताकि खेती की लागत कम हो और कमाई अधिक।
स्ट्रॉबेरी की खेती पर सब्सिडी
स्ट्रॉबेरी की खेती में अच्छा खासा मुनाफा है। स्ट्रॉबेरी की अच्छी कीमत किसानों को मिलती है, जिसे देखते हुए सरकार किसानों को इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्हें सब्सिडी दी जा रही है तथा बिक्री के समय पैकेजिंग में आने वाली लागत में भी मदद की जा रही है। पैकेजिंग के लिए भी 40% सब्सिडी दी जा रही है।
आपको बता दें कि बिहार राज्य के 12 जिलों के किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए 40% और पैकेजिंग के लिए भी 40% सब्सिडी मिल रही है।
प्रति हेक्टेयर 3 लाख 20 हजार रुपए सब्सिडी
अगर किसान स्ट्रॉबेरी की खेती करते हैं, तो एक एकड़ में सरकार का अनुमान है कि ₹7,56,000 की लागत आएगी। इसमें किसानों को 40% यानी ₹3,20,000 सब्सिडी के तौर पर बिहार राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
कृषि विभाग का कहना है कि किसानों को स्ट्रॉबेरी की पैकेजिंग, यानी कि क्रेट और डब्बे के लिए ₹5.80 पैसे और स्ट्रॉबेरी की अन्य पैकेजिंग सामग्री पर ₹1.16 मतलब की 40% सब्सिडी दी जा रही है। जिससे यह खर्चा भी घटेगा।

इन 12 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा
बिहार के 12 जिलों के किसानों को स्ट्रॉबेरी की खेती पर सब्सिडी लेने का मौका मिल रहा है। इनमें लखीसराय, बांका, औरंगाबाद, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, गया और भागलपुर शामिल हैं।
लाभ लेने के लिए यहां से करें आवेदन
अगर किसान स्ट्रॉबेरी की खेती पर सब्सिडी लेना चाहते हैं, तो उसके लिए हॉर्टिकल्चर (बागवानी) विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले किसानों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से भरना होगा। आपको बता दें कि ‘स्ट्रॉबेरी विकास योजना’ के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि, बागवानी विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। स्ट्रॉबेरी की खेती में आने वाले खर्च को घटाने में यह योजना लाभदाई है।
यह भी पढ़े- MSP में बढ़ोतरी, किसानों को 6 फसलों की मिलेगी अधिक कीमत, जानिए रबी विपणन सत्र 2026-27 की नई MSP

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद