छत पर बागवानी करके कमाई भी की जा सकती है और किचन के बजट को भी नियंत्रित किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं सरकार इसके लिए कितनी आर्थिक मदद कैसे कर रही है-
छत पर बागवानी के लिए 36 हजार रु मिल रहे
जिनके पास अपनी खुद की जमीन नहीं है और खेती किसानी में इच्छुक है तो वह छत पर बागवानी कर सकते हैं। छत पर बागवानी करके फल, फूल, सब्जी तथा अन्य सजावटी पौधे लगाकर उनकी बिक्री करके भी कमाई कर सकते हैं। तथा अपने लिए भी फल, फूल, सब्जी लगा सकते हैं। जिसके लिए सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है, और बागवानी योजना चला रही है। जिसमें छत पर बागवानी करने के लिए 75% तक की सब्सिडी दे रही है। जिससे 36,430 रु तक का अनुदान मिलेगा तो चलिए आपको योजना के बारे में समझाते हैं।
छत पर बागवानी योजना
छत पर बागवानी योजना बिहार राज्य सरकार की योजना है। जिसमें शहरी क्षेत्रों में छत पर बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित कर किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया के शहरों में छत पर बागवानी के लिए अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें दो तरह के अनुदान दिए जा रहे हैं। पहले में फार्मिंग बेड योजना है, जिसमें 75% अनुदान में लागत का 36,430 रु मिलेगा। वहीं अगर गमले की योजना का फायदा उठाते हैं तो इसमें भी 75% अनुदान लागत का 6731 अनुदान मिलेगा। यानी की कुल लागत का 75 फीसदी सरकार देगी जबकि 25% आवेदक को जमा करना होगा।

आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला भी उठा सकते हैं जो इच्छुक आवेदक बिहार सरकार के उद्दान निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन करते समय अंश राशि भी जमा करनी होगी। यानी कि जो बाकी का हिस्सा आपका है। वह आपको देना होगा। इस तरह अगर फलदार, फूल, सजावटी पौधे, फलों या सब्जी के पौधे छत पर लगाने के लिए इच्छुक है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।