UP में देसी गाय की डेयरी खोलने के लिए 50% सब्सिडी मिल रही है। साथ ही 35% बैंक लोन का फायदा भी दिया जा रहा है। सिर्फ 15% ही लाभार्थी को खर्च करना पड़ेगा।
देसी गाय पालन के लिए सब्सिडी
देसी गाय का दूध सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। गाय के दूध से कई तरह के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं, जो अच्छी कीमतों पर बिकते हैं। दूध के साथ घी, दही, छाछ इत्यादि चीजें भी पशुपालक बेचते हैं। यही सब फायदे देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार देसी गाय के दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का उद्देश्य है कि वह प्रदेश को दूध उत्पादन के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य बना सके। इसीलिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार इस योजना में 1000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की, जिसके तहत देसी गाय की डेयरी खोलने पर 11.80 लाख रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। दरअसल, यहां पर कुल खर्च 23.5 लाख रुपए का आता है, जिसमें 50% यानी कि 11.80 लाख रुपए अनुदान और 35% बैंक लोन मिलता है। वहीं लाभार्थी को सिर्फ 15% खर्च करना पड़ेगा, जिससे उन्हें भारी आर्थिक मदद मिलती है।
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के उन निवासियों को मिलेगा, जिनके पास गाय या भैंस पालन का काम कम से कम 3 साल का अनुभव है और डेयरी खोलने के लिए 8712 वर्ग फुट जमीन भी है। इस तरह पशुपालन करने वाले कम खर्चे में अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, क्योंकि सरकार से बंपर अनुदान मिल रहा है।
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का फायदा कैसे पाएं
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत देसी गाय की डेयरी खोलने के लिए अनुदान का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nandbabadugdhmission.up.gov.in/ पर जाकर आवेदन जमा करना होगा। आवेदन होने के बाद लाभार्थियों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाता है। इसलिए इच्छुक व्यक्तियों को समय पर आवेदन करना चाहिए।