छोटी नर्सरी खोलने के लिए सरकार दे रही है 10 लाख रुपये, पौधे बेचकर करें अच्छी कमाई, चलिए जानें छोटी नर्सरी खोलने पर सब्सिडी कैसे मिलेगी-
छोटी नर्सरी खोलने के फायदे
अगर खेती से कमाई नहीं हो रही हैं, तो नर्सरी खोलकर ज़्यादा कमाई कर सकते हैं। अगर पौधे लगाने का शौक है, तो यह आपके लिए एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता है। छोटी नर्सरी में शुरुआत में ज़्यादा पैसा नहीं लगाना पड़ेगा और आप काम भी सीख जाएँगे। आइए जानते हैं कि छोटी नर्सरी खोलने के लिए सरकार किस तरह आर्थिक मदद दे रही है।
छोटी नर्सरी खोलने के लिए सब्सिडी
बिहार राज्य सरकार छोटी नर्सरी खोलने पर 50% सब्सिडी दे रही है, जिसमें 0.4 हेक्टेयर से एक हेक्टेयर तक ज़मीन की ज़रूरत होती है। अगर एक हेक्टेयर की लागत 20 लाख रुपये है, तो सरकार 10 लाख रुपये तक सब्सिडी के तौर पर देती है। इस सब्सिडी का पैसा किसानों के खातों में दो किश्तों में भेजा जाता है।
छोटी नर्सरी पर सब्सिडी के लिए आवेदन
अगर छोटी नर्सरी खोलने के इच्छुक हैं और सब्सिडी लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद, बिहार राज्य सरकार के निदेशालय की एक https://horticulture.bihar.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट है। जहाँ आप छोटी नर्सरी स्थापित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए ज़मीन के कागज़ात, और मॉडल परियोजना का विवरण जैसे दस्तावेज़ जमा करने होंगे।
नर्सरी शुरू करने के लिए बीज, कलम तथा सिंचाई के लिए पंप की सुविधा भी होनी चाहिए। अगर खेती का बिल्कुल तजुर्बा नहीं है तो पहले ट्रेनिंग ले सकते हैं।
यह भी पढ़े-पीएम किसान के 2 नहीं 7 हजार रु आए किसानों के खाते में, जानिए इनका पैसा ज्यादा क्यों है