किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर करते हुए राज्य सरकार ने डिग्गी बनाने के लिए 85% तक सब्सिडी देने की घोषणा की है।
खेतों में डिग्गी बनने से सिंचाई होगी सुविधाजनक
खेत में डिग्गी बनाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। डिग्गी दरअसल खेत में पानी को एकत्रित करने की एक जगह होती है, जिससे बरसात का पानी उसमें इकट्ठा हो सकेगा। इस संग्रहित पानी का उपयोग सिर्फ बरसात के मौसम में नहीं, बल्कि अन्य सीजन में भी खेती होगी।
इससे किसान सालभर खेती कर पाएंगे क्योंकि उनके पास सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। जैसा कि आप जानते हैं, राजस्थान में कई किसानों को पानी की बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा ‘डिग्गी योजना’ शुरू की गई है, जिसके तहत डिग्गी बनाने के लिए किसानों को 75% से 85% तक अनुदान मिलेगा।

डिग्गी बनाने के लिए सब्सिडी
खेत में डिग्गी बनाने के लिए ₹3 लाख से ₹4 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है। यानी कुल लागत का 75% से 85% तक सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसमें लघु और सीमांत किसानों को अधिक अनुदान (85%) दिया जा रहा है, जबकि सामान्य श्रेणी के किसानों को 75% तक सब्सिडी मिलेगी।
यह राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना का लाभ राजस्थान के केवल उन्हीं मूल निवासी किसानों को मिलेगा, जिनके पास खेती करने के लिए 1 हेक्टेयर यानी लगभग 2.5 बीघा तक की जमीन है, जहां खेती की जाती है।
आवेदन के लिए यह दस्तावेज़ रखें तैयार
यदि राजस्थान के किसान हैं और सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं तथा डिग्गी बनवाना चाहते हैं, तो इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ आवश्यक हैं:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- खेत में मौजूद सिंचाई के जल स्रोत से जुड़े दस्तावेज
- बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी
- खेती की जमीन का नक्शा
- राजस्व रिकॉर्ड आदि।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











