किसानों के लिए खुला खजाने का द्वार, मखाना की खेती पर सरकार दे रही 72 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर, जानिए पूरी योजना

On: Thursday, August 28, 2025 3:00 PM
मखाना की खेती के लिए सब्सिडी

किसानों के लिए गुड न्यूज़ है। उन्हें मखाना की खेती के लिए 75% सब्सिडी दी जा रही है। इसमें 72,750 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान मिलेगा।

एकीकृत बागवानी विकास मिशन

किसानों को इस खेती में केवल 25% खर्च करना पड़ेगा, जबकि 75% खर्च सरकार उठा रही है। मखाना सेहत के लिए फायदेमंद है, इसलिए इसकी अच्छी कीमत बाजार में मिलती है। यह सुविधा एकीकृत बागवानी मिशन के तहत दी जा रही है। इस योजना में मखाना की खेती करने पर किसानों को 75% अनुदान मिलेगा। साथ ही, किसानों को उन्नत बीज और उपकरण किट भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मखाना की खेती के लिए सब्सिडी

बिहार के करीब 16 जिलों के किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा। इसमें किसानों को स्वर्ण वैदेही, संभव और मखाना वन जैसे उन्नत बीज दिए जाएंगे। उपकरण किट में कारा, चटाई, खैंचि, गाज और औका जैसी सामग्री दी जाएगी। सरकार का अनुमान है कि मखाना की खेती में खर्च लगभग 96,000 रुपये प्रति हेक्टेयर आता है।

इसमें किसानों को 72,750 रुपये प्रति हेक्टेयर सरकार की तरफ से सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे। किसान 0.1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर तक की जमीन पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े- MP की महिला किसान बनेंगी लखपति, जैविक सब्जी उत्पादन और नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण यहां मिल रहा है

महिलाओं के लिए आरक्षण

मखाना की खेती पर दी जा रही सब्सिडी में 30% महिलाओं की सहभागिता शामिल की जाएगी। मखाना की खेती करने वाले किसानों में डीबीटी पंजीकृत नए किसानों का चयन होगा। बीज वितरण का काम समिति की अनुशंसा पर एफपीओ और प्रगतिशील किसानों के माध्यम से कराया जाएगा।

मखाना एक जलीय पौधा होता है। इसके बीजों को पानी से निकालकर सुखाया जाता है और फिर भूनकर मखाने के रूप में तैयार किया जाता है। यह स्वास्थ्यवर्धक स्नैक होने के साथ-साथ किसानों के लिए बेहतर आमदनी का स्रोत भी है।

यह भी पढ़े- किसानों को सालाना मिलेंगे 36 हजार रु, आवेदन के लिए ₹1 खर्चा नहीं करना पड़ेगा, जानिए क्या है योजना