किसान अपनी फसल की सुरक्षा जंगली जानवरों से करना चाहते हैं तो सरकार की इस तारबंदी सब्सिडी योजना का लाभ लेकर 1.50 लाख की सब्सिडी ले सकते है-
तारबंदी से होगी फसल की सुरक्षा
किसान कई तरह की फसलों की खेती करते हैं, जिनमें कितनी भी मेहनत कर लें, पैसा लगा लें, अगर जंगली जानवर, छुट्टा जानवर खेत में आ जाते हैं तो फसल खराब हो जाती हैं। जिसमें तारबंदी एक मजबूत विकल्प होता है, फसल की सुरक्षा करने का। इसीलिए राज्य सरकार तारबंदी के लिए प्रोत्साहित कर रही है, और कुल लागत का 50%अनुदान दे रही है। जिससे आधे खर्चे में खेतों के किनारे तार लग जाएंगे, बाउंड्री बन जाएगी। जिससे जानवर खेत के भीतर नहीं प्रवेश कर पाएंगे।
इन 4 फसलों के किसानों को मिलेगा अनुदान
खेतों के किनारे तारबंदी करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों को 1.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय बागवानी एकीकृत विकास कार्यक्रम के तहत उद्दानिकी फसल की खेती करने वाले किसानों को फायदा दिया जाएगा। जिसमें वह किसान जो सब्जी, फल, मसाला, और फूलों की खेती करते हैं, वह खेतों के किनारे तारबंदी अनुदान लेकर करवा सकते हैं।
किसानों को कितना करना पड़ेगा खर्चा
अगर किसान अनुदान लेकर तारबंदी करवाते हैं तो खर्चा आधा हो जाएगा। क्योंकि एक रनिंग मीटर में ₹300 का खर्चा आता है, और 1000 रनिंग मीटर में 3 लाख का। जिसमें 1.50 लाख यानी कि आधा पैसा सरकार से मिल जाएगा और बाकी का डेढ़ लाख रुपए किसान को देना पड़ेगा और उसके लाखों की फसल सुरक्षित हो जाएगी।
योजना का लाभ कैसे उठाएं
योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/ पोर्टल है। इसमें जाकर आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं। आवेदन करते समय किसान के पास बैंक पासबुक, आधार कार्ड, खेत से जुड़े कागज, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि दस्तावेज होने चाहिए। आवेदन के पश्चात लॉटरी निकाली जाएगी और फिर चयनित किसानों को लाभ दिया जाएगा। इस योजना के बारे में जानकारी किसानों को उद्दानिकी के कार्यालय में भी मिल जाएगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद