किसान भाइयों अगर सिंचाई की समस्या है तो आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताते हैं जिसके तहत 5 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है-
सिंचाई के लिए योजना
अगर किसान समय पर सिंचाई करेंगे तभी उन्हें अच्छी फसल मिलेगी, जिसमें किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण वे खेत की सिंचाई नहीं कर पाते हैं, कुछ किसान ऐसे भी होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, उनके पास पानी की सुविधा नहीं होती है जिसके कारण उन्हें सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है, खेत की सिंचाई करने के लिए किसान मोटर पंप, कुआं, तालाब आदि का इस्तेमाल करते हैं जिस पर केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें सब्सिडी भी देती हैं, जिसमें अब किसानों को मनरेगा योजना के तहत सिंचाई की सुविधा के लिए ₹500000 मिलेंगे, तो चलिए आपको बताते हैं क्या है योजना।

इस योजना के तहत 5 लाख रु का अनुदान
दरअसल, यहां हम महाराष्ट्र राज्य सरकार की बात कर रहे हैं, आपको बता दें सिंचाई के लिए किसानों को 5 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी किसानों को कुआं खोदने के लिए दी जा रही है। पहले कुआं खोदने के लिए चार लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन इसमें ₹100000 की बढ़ोतरी की गई है। इस योजना का लाभ राज्य के छोटे सीमांत महिला किसानों, अनुसूचित जाति, जनजाति, अछूत जनजाति और कमजोर वर्ग के किसानों को दिया जाएगा ताकि वे खेती से अच्छी आय प्राप्त कर सकें और समय पर सिंचाई कर सकें।
कैसे मिलेगा लाभ?
महाराष्ट्र राज्य सरकार राज्य के किसानों को मनरेगा योजना के तहत कुआं खोदने के लिए सब्सिडी दे रही है, जिसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद किसानों को कुआं खोदना होगा। जब काम पूरा हो जाएगा तो सब्सिडी उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने ग्राम पंचायत के कार्यालय से संपर्क करना होगा और वहां आवेदन करना होगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद