Subsidy for Agri Business: खेती से जुड़ा बिजनेस करने के लिए 25 लाख रुपए तक मिल रहा पैसा, किसान, युवा, महिला, छात्र, सभी उठा सकते हैं फायदा

खेती से जुड़ा बिजनेस यानी कि कृषि क्षेत्र में व्यवसाय करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार से आर्थिक मदद मिल रही है तो चलिए राज्य सरकार की इस लाभकारी योजना के बारे में बताते हैं-

खेती से जुड़ा व्यवसाय के लिए आर्थिक मदद

खेती-किसानी से जुड़े कई तरह के व्यवसाय हैं, जिनसे कई लोग अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। यही देखते हुए सरकार भी इस व्यवसाय को प्रोत्साहित कर रही है। इससे बेरोजगारी दूर होगी, तथा महंगाई में भी नियंत्रण होगा। आपको बता दे कि कृषि से संबंधित बिजनेस करने के लिए ₹400000 से लेकर के 25 लाख रुपए तक अनुदान मिल रहा है।

जिसमें तीन प्रोग्राम होंगे, पहला छात्र कल्याण प्रोग्राम, दूसरा पहल प्रोग्राम, और तीसरा सफल प्रोग्राम, जिसमें 4 लाख, 5 लाख और 25 लाख रुपए तक अनुदान मिलेगा। जिससे खेती से जुड़ा अपना खुद का व्यवसाय कर सकते हैं, तो चलिए बताते हैं योजना क्या है।

एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबिक)

यहां पर एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर यानी कि एबिक की बात की जा रही है। जिसके तहत 4 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक अनुदान खेती से जुड़ा बिजनेस करने के लिए दिया जा रहा है। दरअसल, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से शुरू किया गया एबिक, युवाओं, छात्रों, महिलाओं, और उद्यमियों को खेती से जुड़े बिजनेस के लिए आर्थिक सहयोग दे रही है।

जिसके अंतर्गत छात्र कल्याण प्रोग्राम, पहल एवं सफल 2025 चलाया जाएगा। यहां पर सिर्फ अनुदान ही नहीं मिलेगा बल्कि ट्रेनिंग भी मिलेगा, जिससे इस क्षेत्र में अच्छा काम कर पाएंगे असफल होने से बच जाएंगे।

यह भी पढ़े- बरसात में गाय-भैंस के आसपास नहीं भटकेंगे मच्छर और मक्खी, यह घरेलू उपाय करके देखें, पशुशाला से मच्छर-मक्खी भगाएं

कैसे मिलेगा योजना का फायदा

इस योजना का फायदा लेने के लिए पहले आपको अपनी तैयारी करनी होगी। दरअसल, आवेदक को आइडिया का प्रपोजल HAU की https://www.hau.ac.in/ वेबसाइट पर जमा करना होगा। यहां पर किसी तरह का कोई पैसा नहीं लगता है। अगर आपका आईडिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों, इनक्यूबेशन कमेटी को पसंद आता है, तो वह एक महीने के भीतर प्रशिक्षण देंगे और उसके बाद भारत सरकार की कमेटी आवेदक के आइडिया को प्रस्तुत करवाएगी, और चुने गए आवेदक को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से अनुदान की राशि मिलेगी।

यहां पर महिलाओं को 10% अतिरिक्त अनुदान का लाभ मिल रहा है। इस तरह एबिक से प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता लेकर खुद का व्यवसाय कर सकते हैं, लोगों को रोजगार दे सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening tips: रसोई से रोजाना निकलने वाला यह कचरा अपराजिता को फूलों से गचागच भर देगा, माली ने बताया 100% रिजल्ट देगी यह फ्री की खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment