सरसों की फसल को कीटो और रोगों से बचाने के तगड़े फार्मूले, उत्पादन बढ़ेगा और फसल रहेगी सुरक्षित

सरसों की फसल किसानों के लिए बहुत अहम मानी जाती है। अब ऐसे में किसानों को सरसों की फसल में जिसे दाने मोटे बने साथ ही फसल को कई तरह के रोगों से और कीटों से बचाना इन सब बातों पर खास ध्यान रखना होता है। अगर किसान इन सब बातों पर ध्यान नहीं रखते हैं तो फसल के लिए कीट और रोग बहुत भयानक साबित होते हैं।

अब ऐसे में किसानों को हम कुछ खास टिप्स और तगड़े फार्मूले बताने जा रहे हैं। जिससे कि आपकी फसल सुरक्षित रहेगी और इसमें कीट नहीं लगेंगे साथ ही किसी प्रकार के रोग से या फसल ग्रसित नहीं होगी। आइए में जबरदस्त फार्मूला के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़े: सोयाबीन की कीमतों में बना हुआ है जबरदस्त उछाल, फिलहाल बहुत हाई जा चुके रेट, जाने वर्तमान भाव

सरसों को इन रोगों से खतरा

  • सरसों की फसल को पाउडरी मिल्डियू और विल्ट के खतरे से बचाने के लिए रोग प्रबंधन करना जरूरी है।
  • सरसो में गलन रोग से सरसों की फसल को बचाने के लिए कार्बेन्डाजिम का स्प्रे करना जरूरी है।
  • सरसों की फसल को सफेद रोली रोग से बचाने के लिए कॉपर ऑक्सिक्लोराइड का स्प्रे करना जरूरी है।
  • सरसों की फसल को झुलसा रोग से बचाने के लिए कॉपर ऑक्सिक्लोराइड का स्प्रे करना जरूरी है।

सरसों की खेती ऐसे करें

सरसों की फसल की बुवाई करने से पहले बीज उपचार बेहद जरूरी है। जिससे कि फसल को रोग और कीटों से बचाया जा सके इतना ही नहीं प्लीज वह अच्छी तरह से जांच परख कर खरीदें और प्रमाणित स्टोर से ही खरीदें। सही समय पर बुवाई करें साथ ही पौधे के बीच में थोड़ी दूरी रखें जिससे पौधों में रोग ना बढ़े। फसलों की अच्छी तरह से देखभाल करें ताकि इनमें कोई रोग और कीट ना लग सके। इस प्रकार आप सरसों की फसल को सुरक्षित रख सकते हैं।

यह भी पढ़े: ग्वार के भाव में आई 200 रूपए की तेजी, लगातार बढ़ रहे मंडी भाव, जाने आज के ताजा भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद