शिवपुरी के दो भाइयों की कहानी! टमाटर की खेती ने बदल दी दोनों की तकदीर। आज के समय में लोग जहां नौकरी के पीछे भागते हैं। वही आज के जमाने में कुछ लोग ऐसे भी है जो नौकरी ना करके खेती के जरिए करोड़ो रुपए कमाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही दो भाइयों की कहानी बताने जा रहे हैं। जिनका टर्नओवर सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
एमपी के रहने वाले दो सगे भाइयों ने खेती करके करोड़ों का टर्नओवर खड़ा कर दिया है। यह दोनों भाई आधुनिक तकनीकी से खेती करते हैं। इतना ही नहीं है कई तरह की चीजों की खेती करते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
किसान भाई गिरवर रावत और महेंद्र रावत
आज हम आपको दो ऐसे किसान भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कोलारस के नवोदा गांव के रहने वाले हैं। इन दोनों भाइयों का नाम गिरवर रावत और महेंद्र रावत है यह 2015 से लगभग 100 एकड़ जमीन में हरी-भरी सब्जियों की खेती करते आ रहे हैं। आज इनका टर्नओवर 4 करोड़ से भी ज्यादा का है।
टमाटर और शिमला मिर्च की खेती
एमपी के रहने वाले दोनों भाई आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए टमाटर और शिमला मिर्च की खेती करके लाखों करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसके साथ यह दोनों भाई गोभी, बैंगन, तरबूज, खीरे, आदि की फसले भी उगाते हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि इनको किसी भी फसल के पौधे कहीं से लाने नहीं पड़ते हैं।
80 एकड़ में टमाटर की खेती
इन दोनों भाइयों ने फिलहाल 80 एकड़ जमीन में टमाटर की खेती की हुई है बाकी 5 एकड़ में गोभी और 12 एकड़ में शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं। बता दे करीब तीन से सात दिन में टमाटर शिमला मिर्च, तीखी मिर्च, गोभी, बैगन, तरबूज और खीरे का बीज अंकुरित हो जाता है जिसके बाद सभी ट्रैक को पॉलीहाउस में रख दिया जाता है।
यह भी पढ़े: सरकार की टॉप-5 योजनाएं! किसानो की हो जाएगी बल्ले बल्ले, जाने इन योजनाओं के नाम और उठाए लाभ
करोड़ों का है टर्नओवर
किसान भाइयों ने तीन एकड़ जमीन में पॉलीहाउस तैयार करके पौध की जर्मिनेशन का कार्य करते हैं। जिसे तत्काल पौधे लगाने से बेहतर फसल मिलती है साथ ही इन दोनों भाइयों का सालाना टर्नओवर 4 करोड़ से भी ज्यादा का हो चुका है।
खेती से कमाई
किसान भाइयों का कहना है कि इन्होंने जो 80 एकड़ में टमाटर लगाए हुए हैं। इन्होने 15 जुलाई से लेकर 10 मार्च तक करीब 2 करोड़ का खर्च कर दिया जिसमें उन्होंने अब तक डेढ़ करोड़ उनकी लागत से वापस आ चूका हैं। इसके साथ ही मार्च तक टमाटर बिकने से इनको डबल मुनाफा होगा। बाकी फसलों से उनको 25 लाख के मुनाफे का अनुमान है। इस प्रकार दोनों भाई सालाना करोड़ों का मुनाफा कमाते हैं।