किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए विभिन्न राज्य सरकारें अपनी तरफ से भी योजनाएं चला रही हैं। जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा मिलता है, वैसे ही राज्य सरकारें भी किसानों को आर्थिक सहायता दे रही हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है। इसके तहत किसानों को 1 साल में ₹6,000 की सहायता दी जाती है। हालांकि, इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारें भी किसानों को अतिरिक्त पैसा देती हैं, जिससे किसानों को हर साल कुल ₹18,000 से भी अधिक की सहायता मिलती है। तो आइए जानते हैं उन योजनाओं के बारे में।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में किसानों को मिलती है। इस तरह, मध्य प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, दोनों का लाभ मिलता है। यानी कि कुल ₹12,000 हर साल किसानों को मिल रहे हैं।
कालिया योजना
ओडिशा राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के लिए कालिया योजना चला रही है, जिसके अंतर्गत किसानों को हर साल ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इतना ही नहीं, जिन किसानों के पास खुद की ज़मीन नहीं है और वे कृषि मजदूरी करते हैं, उन्हें सरकार ₹12,500 देती है, जिससे वे खेती से जुड़े यंत्र आदि खरीद सकें।

रायथू भरोसा योजना
तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए रायथू भरोसा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 1 साल में ₹12,000 की सहायता मिलती है, जिससे वे खेती से जुड़े खर्चों को पूरा कर सकते हैं। इस योजना की राशि दो किस्तों में किसानों के खाते में भेजी जाती है, यानी कि एक बार में ₹6,000 की किस्त मिलती है।
अन्नदाता सुखीभव योजना
अन्नदाता सुखीभव योजना के तहत किसानों को हर साल 14000 रुपए तीन किस्तों के माध्यम से दिए जाते हैं। यह योजना आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की है। जिसके तहत आंध्र प्रदेश के किसानों को फायदा मिलता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद