फसल में सस्ते में होगा स्प्रे, ₹15 के खर्चे में एक एकड़ में होगा छिड़काव, हर एक पत्ती में बराबर गिरेगी बूंदे, जाने धांसू स्प्रे पंप के बारे में

किसानों के लिए यह स्प्रे पंप किसी वरदान से कम नहीं है, सिर्फ ₹15 के खर्चे में एक एकड़ में छिड़काव कर देगा। चलिए आपको इस स्प्रे पंप के बारे में बताते हैं-

फसल में समय पर छिड़काव

एक अच्छी फसल लेने के लिए किसान समय-समय पर कई तरह के छिड़काव करते हैं जैसे की कीटनाशक का छिड़काव किसानों को करना पड़ता है। क्योंकि कीटों से अगर फसल नहीं बचाएंगे तो दो से तीन दिन में ही वह पूरी फसल को खा जाते हैं। इसलिए किसानों को बढ़िया स्प्रे पंप की जरूरत होती है, जो पूरे खेत में एक समान मात्रा में स्प्रे करें तथा खर्चा भी कम आए। उसका इस्तेमाल करना आसान हो तथा जल्दी काम करें तो चलिए आपको एक ऐसे ही स्प्रे पंप के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़े-किसान भाई ‘फौलादी बैक रोटरी’ मशीन से खेत उगलने लगेगा सोना, खेती में आएगा मजा, कम समय में ज्यादा पैसा पीटेंगे, जानिये इसकी कीमत

पेट्रोल चालित स्प्रे पंप

दरअसल, किसान भाइयों यहां पर पेट्रोल चालित स्प्रे पंप की बात कर रहे हैं। यह एक शानदार स्प्रे पंप होता है। यह पेट्रोल से चलता है। एक बार में इस स्प्रे पंप में 25 लीटर तक पानी भर सकते हैं। इसमें 1 हॉर्स पावर का इंजन मिलता है। इस मशीन में 3 मीटर लंबी पाइप और नोजल मिलती है। जिससे पानी की छोटी-छोटी बूंदे पौधे की हर एक पत्ती में बराबर मात्रा में गिरती है। यह कुछ मिनट में खेत में स्प्रे कर देती है। जिससे किसान के महत्वपूर्ण समय की बचत होती है। तथा छिड़काव का काम भी नुकसान होने से पहले पूरा हो जाता है।

₹15 में एक एकड़ में छिड़काव

छोटे-बड़े सभी किसानों के लिए यह मशीन बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। क्योंकि ₹15 के पेट्रोल से यह 1 एकड़ की फसल को स्प्रे कर सकती है। इस मशीन को मोटर मशीन भी कई किसान कहते हैं। यह एक आधुनिक कृषि यंत्र है। इसका इस्तेमाल जब किसान खेत में करते हैं तो धुंध जैसा छा जाता है। जो देखने में भी शानदार लगता है। लेकिन किसान को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क लगाना चाहिए ताकि कीटनाशक से वह अपना बचाव कर सके।

यह भी पढ़े-किसान भाई ‘फौलादी बैक रोटरी’ मशीन से खेत उगलने लगेगा सोना, खेती में आएगा मजा, कम समय में ज्यादा पैसा पीटेंगे, जानिये इसकी कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment