मक्के की फसल में ये तरल पदार्थ का छिड़काव दिखायेगा अपना शानदार कमाल, मोटा-तगड़ा होगा एक-एक दाना उपज देख पूरा गांव रह जायेगा दंग

मक्के की खेती में उपज और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए इस जैविक तरल खाद का छिड़काव बहुत लाभदायक साबित होती है तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कौन सी तरल खाद है।

मोटा-तगड़ा होगा मक्के का एक-एक दाना

बरसात के सीजन में मक्का की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है। लेकिन मक्का की अच्छी उपज के लिए फसल को कीटों से बचाना बहुत मुश्किल काम होता है इसलिए किसान रासायनिक खाद और कीटनाशक का उपयोग करते है आज हम आपको एक ऐसी प्राकृतिक जैविक तरल खाद के बारे में बता रहे है जो मक्का की फसल के लिए अमृत के सामान होती है। इसमें मौजूद तत्व पौधे को स्वस्थ और पैदावार को डबल कर देते है जिससे बाजार में मक्के की गुणवत्ता देख कीमत भी जबरदस्त मिलती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े मार्केट से अब 100 रूपए किलो की मिर्च खरीदने की झंझट खत्म, गमले में लगे पौधे में डालें ये सफेद पानी पत्तियों से ज्यादा नजर आएगी तीखी मिर्चयह भी पढ़े

मक्के की खेती में ये तरल खाद दिखाएगी अपना कमाल

मक्के की फसल में छिड़काव के लिए हम आपको वर्मीवाश के बारे में बता रहे है ये एक तरल जैविक खाद है जो केंचुओं द्वारा स्रावित पदार्थों और केंचुआ खाद बनाने की प्रक्रिया के दौरान निकलने वाले तरल का मिश्रण होता है। ये मक्का के पौधों के लिए एक प्राकृतिक उर्वरक और जैविक कीटनाशक के रूप में काम करता है। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, हार्मोन, अमीनो एसिड, विटामिन, एंजाइम और उपयोगी सूक्ष्मजीव होते है जो मक्का की उपज और गुणवत्ता को बढ़ाने में आवश्यक पोषक तत्व होते है। एक प्राकृतिक और जैविक खाद है जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है। और मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाता है। इसका इस्तेमाल मक्का की फसल में जरूर करना चाहिए।

वर्मीवाश कैसे तैयार करें

मक्के की फसल में वर्मीवाश का उपयोग बहुत गुणकारी और प्रभावशाली साबित होता है वर्मीवाश तैयार करने के लिए वर्मीकम्पोस्ट बनाने की कार्यविधि के समय केंचुए, कचरा और गोबर की खाद को एक साथ मिलाकर एक कंटेनर में रखा जाता है कंटेनर के नीचे एक छेद होना चाहिए जिससे तरल पदार्थ निकलता है जिसे वर्मीवाश कहा जाता है इसे आप स्टोर करके भी सकते है ये बाजार में खाद की दुकान में भी आपको मिल जायेगा। इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर वर्मीवाश में 10 से 12 लीटर पानी मिलाकर मक्के की फसल में छिड़काव करना है इसका उपयोग मक्का के फूल निकलने के समय से लेकर दाना बनने तक 10 से 15 दिनों में एकबार छिड़काव करना है। ऐसा करने से मक्की पैदावार बहुत जबरदस्त होती है।

यह भी पढ़े पौष्टिकता-गुणवत्ता का खजाना है परवल की ये किस्म, इस विधि से करें खेती खेत से ही शुरू हो जाएगी बिक्री लाखों में होगी मुनाफे की गिनती, जानिए विशेषताएं


Leave a Comment