दिवाली की सफाई के समय कमरे के हर कोने में करें ये स्प्रे, मकड़ियों के जाल से मिलेगा छुटकारा दोबारा नहीं बना पाएगी जाल

On: Sunday, October 12, 2025 9:00 PM
दिवाली की सफाई के समय कमरे के हर कोने में करें ये स्प्रे, मकड़ियों के जाल से मिलेगा छुटकारा दोबारा नहीं बना पाएगी जाल

अक्सर घरों में मकड़ी के जाले जगह-जगह दिखाई देते है जो घर की शोभा को घटाते है जालों से परेशान होकर लोग हर दो दिन में झाड़ू से जाले साफ करते है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे घोल के छिड़काव के बारे में बता रहे है जिसका स्प्रे करने से मकड़ी जाल बनाना भूल जाएगी बस आपको महीने में एकबार इसका स्प्रे करना रहेगा।

मकड़ियों के जाल से मिलेगा छुटकारा

दिवाली आते ही सभी के घरों में साफ सफाई चालू हो जाती है। घर के कोने-कोने में मकड़ी के जाले बहुत दिखाई देते है और इन जालों को साफ कर देने के बाद 4-5 दिन में फिर मकड़ी नया जाला बना लेती है ऐसे में बार बार जाले हटाने से अच्छा महीने में एकबार इस घोल को बनाकर जालों वाली जगहों पर इसका स्प्रे कर देना चाहिए जिससे मखड़ियाँ दोबारा जाला बनाना छोड़ देती है और उस जगह पर नहीं रहती है मखड़ी के अलावा छिपकली, कॉक्रोच जैसे अन्य कीट भी घर में नहीं आते है।

कमरे के हर कोने में करें ये स्प्रे

मकड़ियों के जालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए हम आपको पानी, कैरोसीन और नमक के घोल के बारे में बता रहे है। ये एक बहुत सटीक नुस्खा है। आपको बता दें कैरोसीन की गंध तेज होती है जो मकड़ियों को बर्दाश नहीं होती है और नमक जालों को कमजोर करता है नमक के छोटे कणों की एक परत बन जाती है जो मकड़ियों के चलने में मुश्किल पैदा करती है। ये घोल दीमक की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है।

कैसे करें प्रयोग

मकड़ियों के जालों हमेशा के लिए हटाने के लिए इस घोल का इस्तेमाल बहुत असरदार और उपयोगी साबित है इसका उपयोग करने के लिए एक गिलास पानी में दो ढक्कन कैरोसीन का तेल, और एक चम्मच नमक को डालकर अच्छे से मिक्स करना है जिससे नमक पानी में घुल जाए। फिर इस लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर स्प्रे करना है जहां मकड़ियां आपने जाला बनाती है ऐसा करने से मकड़ियां जाला बनाना बंद कर देगी।

सावधानियां: ध्यान रहे इसका स्प्रे करते समय खिड़की को खोल कर रखें और दिया, माचिस जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें क्योकि कैरोसीन से आग जल्दी पकड़ती है।

ये भी पढ़े दीवार में चिपकी छिपकली का नामोनिशान मिटा देगी 10 रुपए की ये सफेद गोली, एकबार करें इस्तेमाल, जाने नाम