बारिश के मौसम में बरसाती कीड़े पौधों को खा कर नष्ट कर देते है इन कीड़ों को साफ करने के लिए पौधों को खास देखभाल की जरूरत होती है साथी पौधों में ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड का स्प्रे भी करना आवश्यक होता है।
कीड़ों की फोज की अब मौज होगी खत्म
बरसात का पानी पौधों के लिए अमृत के समान होता है लेकिन यही पानी अपने साथ कीड़ों की फौज को भी लेकर आता है जिससे हरे भरे पौधे देखकर कीड़ों की मौज हो जाती है ये कीड़े पौधे की पत्तों और तनों को खा कर पौधे को खराब कर देते और छेद कर देते है जिससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। पौधों में फंगस लगने लगती है और ध्यान नहीं देने पर पौधा मर जाता है। पौधों को कीड़ों से सुरक्षित रखने के लिए ये स्प्रे बहुत लाभकारी होता है इस कीटनाशक को घर में आसानी से बना सकते है। तो आइये जानते है कौन सा कीटनाशक घोल है।

पौधों में करें ये स्प्रे
पौधों को कीड़ों से सुरक्षित रखने के लिए हम आपको लहुसन और लौंग से बने पेस्टिसाइड के बारे में बता रहे है ये एक प्रभावी ऑर्गेनिक और उत्कृष्ट कीटनाशक है जो पौधों के लिए बहुत अच्छा होता है। लहुसन और लौंग की तीव्र तीखी गंध तेज होने के कारण कीड़े पौधे के आस भी नहीं भटकते है लहुसन अपने तेज गंध वाले एलिसिन नामक सल्फर यौगिक के कारण कीटों और रोगों से पौधे को बचाता है। एलिसिन में कवकनाशी गुण भी पाए जाते है जिससे ये पौधों को फंगल रोगों संक्रमण से बचाने में भी मदद करता है। लौंग में फंगलरोधी एंटी बैक्टीरियल गुण होते है जो पौधों के लिए काफी उपयोगी और गुणकारी साबित होते है।
पौधों में लहुसन और लौंग का जादू
पौधों में लगे कीड़ों को खत्म करने के लिए लहुसन और लौंग से बने पेस्टिसाइड बहुत लाभदायक होता है इसे बनाने के लिए 5 बड़ी-बड़ी लहसुन की कलियाँ और 3 से 5 फूल वाली लौंग को खल बट्टे में कूट लेना है फिर इस पेस्ट को एक लीटर पानी में डालकर 5 मिनट तक उबालना है। फिर इसे ठंडा करके एक बोतल में छान लेना है इसे आप एक महीने तक स्टोर करके भी रख सकते है इसे इस्तेमाल करने के लिए 50ml इस लिक्विड को एक लीटर पानी में मिलाकर और उसमे एक चम्मच हैंडवॉश को डालकर पौधे में इसका स्प्रे करना है ध्यान रहे इसका स्प्रे पत्तियों के नीचे अच्छे से करना है ऐसा करने से पौधे में लगे कीड़े खत्म हो जाते है और पौधा स्वस्थ रहता है।