Gardening tips: बारिश के दिनों में पौधों में करें ये 2 चीजों के स्प्रे, कीट लगने पौधे खराब होने की समस्या से मिलेगा छुटकारा, जाने नाम

ये लिक्विड फर्टिलाइजर बगीचे में लगे सभी पौधों के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है इनमे मौजूद तत्व पौधे को कीटों और रोगों से बचाव करते है। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

बारिश में पौधे रहेंगे हरे-भरे

बारिश का मौसम पेड़ पौधों के लिए सबसे अच्छा मौसम होता है लेकिन बगीचे में लगे कुछ पौधों में ज्यादा बारिश का पानी पड़ने से पौधे की जड़े खराब होने लगती है और पौधों में कीटों का अटैक भी खूब होने लगता है आज हम आपको कुछ ऐसे लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधों को कीटों से बचाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते है इन फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है ये न केवल पौधों को कीटों से बचाते है बल्कि पौधों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देते है तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

लहसुन का फर्टिलाइजर

लहसुन से बना फर्टिलाइजर बगीचे में लगे सभी पौधों के लिए बहुत लाभकारी होता है ये न केवल कीटों और बीमारियों से पौधों को बचाता है बल्कि मिट्टी को भी उपजाऊ बनाता है। लहसुन में सल्फर और अन्य यौगिक होते है जो एफिड्स, माइट्स, और सफेद मक्खी जैसे कीटों को दूर रखने में मदद करते हैं। साथ ही लहसुन में फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भी होते है जो पौधों के विकास के लिए बहुत आवश्यक है। इस फर्टिलाइजर को बनाने के लिए लहसुन की 3 से 4 कलियों को लेना है और उसे कूटना है इसके बाद उसे आधे लीटर पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर कर पौधों में स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधों की ग्रोथ तेजी से होगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये एक रूपए की चीज जेड प्लांट को बना देगी खूब घना, पौधे में डालें एक भी पत्ती पीली होकर नीचे नहीं गिरेगी, जाने नाम

नींबू के रस से बना फर्टिलाइजर

नींबू के रस से बना फर्टिलाइजर पौधों के लिए बहुत उपयोगी और गुणकारी साबित होता है ये एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है साथ ही मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है और पौधों को बीमारियों से बचाने में मदद करता है। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड प्राकृतिक रूप से कीटों को दूर रखने में मदद करता है नींबू के रस में पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते है। इस फर्टिलाइजर को बनाने के लिए एक लीटर पानी में एक नींबू के रस को निचोड़ना है फिर उसे एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधों में स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधों को भरपूर पोषण मिलेगा और पौधे कीटों से दूर रहेंगे क्योकि कुछ कीटों को नींबू की महक पसंद नहीं होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट की पत्तियों में आएगी हीरे जैसी चमक, चमचमाती ढेरों पत्तियों से लद जाएगी बेल बस पौधे में डालें ये एक चीज, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment