स्प्रे ड्रोन का इस्तेमाल करके किसान कम समय, खर्चे में ज्यादा काम सही तरीके से कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं की स्प्रे ड्रोन की कीमत क्या है। इस पर सब्सिडी कितनी मिल रही है। अगर किराए पर लेना है तो कितना खर्चा आता है। इसके फायदे क्या है।
स्प्रे ड्रोन (Spray Drone) क्या है?
खेती किसानी में अगर किसान कृषि यंत्रों का इस्तेमाल कर लेते हैं तो उनका काम आसान हो जाता है, मेहनत कम आती है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं स्प्रे ड्रोन की, इससे किसानों की सिर्फ मेहनत कम नहीं होगी बल्कि लागत भी कम हो जाएगी। मजदूरों का खर्चा बच जाएगा, समय पर किसान खेत में स्प्रे कर पाएंगे। जिससे पैदावार भी बढ़ेगी। इस तरह किसान बदलते समय के साथ आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके, ड्रोन स्प्रे की मदद से कई सारे लाभ उठा सकते हैं।
स्प्रे ड्रोन के फायदे
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार स्प्रे ड्रोन के फायदे जानिये-
- स्प्रे ड्रोन का इस्तेमाल करके किसान खाद कीटनाशक आदि अपने खेतों में छिड़क सकते हैं। एक ही किसान खेत के एक कोने में खड़े होकर पूरे खेत में यह काम कर सकता है। मजदूरी का खर्चा नहीं आएगा। क्योंकि ड्रोन पूरा काम कर देगा।
- स्प्रे ड्रोन का एक फायदा यह भी है कि वह कम पानी में खाद कीटनाशक आदि छिड़क देता है। जैसे कि लिक्विड फर्टिलाइजर किसान छिड़कते हैं तो उसमें ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर कृषि ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो।
- स्प्रेड ड्रोन से किसान खरपतवारों को भी खत्म कर सकते हैं।
- स्प्रे ड्रोन का एक और फायदा यह है कि इससे आसानी से जमीन की नपाई कर सकते हैं, नक्शा बना सकते हैं, कीटनाशक छिड़काव करने से पहले ही उनके पास खेत का नक्शा तैयार हो जाता है।
- स्प्रे ड्रोन का सबसे बढ़िया फायदा एक यह भी है कि इसकी मदद से किसान खेत के उस हिस्से में भी पहुंच सकते हैं जहां पर बड़े भारी ग्राउंड स्प्रेयर नहीं पहुंच पाते हैं।
स्प्रे ड्रोन की कीमत (Spray Drone Price)
स्प्रे ड्रोन किसानों के काम को जल्दी कर देते हैं इसमें लागत भी कम आती है तो जो किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं तो उन्हें मजदूरी का खर्चा ज्यादा आता है, समय पर अगर वह खाद कीटनाशक नहीं छिड़क पाते हैं तो नुकसान भी हो जाता है। इसलिए उनके लिए यह स्प्रे ड्रोन फायदेमंद है।
तो अगर किसान स्प्रे ड्रोन खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत अलग-अलग कंपनियों के और क्षमता के अनुसार अलग होती है। स्प्रे ड्रोन की कीमत 6 से 10 लाख रुपए के बीच में हो सकती है और इस कीमत में एक बढ़िया कृषि ड्रोन किसान ले सकते हैं।
साथ ही आपको बता दे कि इस पर किसानों को स्प्रे ड्रोन सब्सिडी भी मिलती है। जिसके बाद यह कीमत बेहद कम हो जाती है। सब्सिडी के साथ-साथ किसानों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि वह इसे चलाना भी सीख पाए।
स्प्रे ड्रोन सब्सिडी
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार समझिए कि स्प्रे ड्रोन पर किस किसान को कितनी सब्सिडी मिलेगी-
- वह किसान जो लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हैं या महिला किसान है तो उन्हें व्यक्तिगत कैटेगरी पर ड्रोन खरीदने पर 50% की सब्सिडी मिलेगी। यानी कि स्प्रे ड्रोन की कीमत अगर 10 लाख है तो उन्हें ₹500000 अनुदान सरकार देगी।
- लेकिन अगर किसान सामान्य वर्ग के हैं या कस्टम हायरिंग केंद्र संचालक है एग्रीकल्चर ड्रोन लेना चाहते हैं तो उन्हें 40% की सब्सिडी मिलेगी। यानी की ₹400000 तक अनुदान मिलेगा।
- इसके अलावा किसान उत्पादक संगठन के लिए सरकार ने 75% यानी की 7.5 लाख रुपए की सब्सिडी निर्धारित की है।
- ड्रोन पर 100% सब्सिडी भी मिलती है। जिसमें मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आते हैं। आईसीएआर के संस्थान या फिर कृषि विज्ञान केंद्र ड्रोन अगर खरीदने हैं तो उन्हें पूरी कीमत दी जाती है।
इस तरह यहां पर आप देख सकते हैं ड्रोन पर 40% से लेकर 100% तक की सब्सिडी मिलती है। यह योजना पीएम ड्रोन सब्सिडी योजना है। कई राज्य में भी किसानों को ड्रोन पर सब्सिडी मिलती है।
ड्रोन स्प्रे कितने एरिया में हो सकता है?
ड्रोन स्प्रे के क्षेत्रफल के बारे में नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार समझिए-
- ड्रोन स्प्रे की मदद से किसान एक दिन के भीतर 30 एकड़ की जमीन में दवा का छिड़काव कर सकते हैं।
- 6 मिनट के भीतर एक ड्रोन से किसान एक एकड़ की जमीन में दवा का छिड़काव कर सकते हैं।
किराए पर ड्रोन स्प्रे
स्प्रे ड्रोन की कीमत अगर सब्सिडी के बाद भी किसानों को महंगी पड़ रही है तो किराये पर ड्रोन लेकर इस्तेमाल कर सकते है। इससे उनका काम बेहद कम खर्चे में हो जाएगा। कई राज्य सरकारें किसानों सब्सिडी पर ड्रोन किराये पर दे रही है। जिसमें किसानों को एक एकड़ में ड्रोन से दवा छिड़कने पर 480 रु खर्च आता है, जिसपर 50 फीसदी मतलब की 240 रु सरकार सब्सिडी दे रही है। इस तरह सिर्फ 240 रु में किसान का काम हो जाएगा। लेकिन दवा किसान को लेकर आना होगा। इसके आलावा किसान को कृषि विभाग और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अनशंसित कीटनाशक लेना होगा।
किराए पर अगर किसान ड्रोन लेकर छिड़काव करना चाहते हैं तो बता दे कि बिहार के किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। जिसमें 10 एकड़ तक की जमीन में ड्रोन से छिड़काव किसान कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें डीबीटी एग्रीकल्चर के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा।
बैटरी चलित ड्रोन कितने समय में होगा चार्ज
ड्रोन बैटरी से चल रहा है तो इस किसानों को इस्तेमाल करने से पहले चार्ज करना पड़ेगा। जिसमें ड्रोन से दवा छिड़कने के लिए उसकी बैटरी को करीब 20 मिनट तक चार्ज करना पड़ेगा। उसके बाद उससे दवा का छिड़काव कर सकते हैं।