पालक की ग्रोथ 5 दिन में होगी डबल, ये 3 मुफ्त की चीजें दिखाएगी चमत्कारी कमाल घर में ही होगी पालक की खेती, जाने नाम

On: Sunday, October 19, 2025 1:00 PM
पालक की ग्रोथ 5 दिन में होगी डबल, ये 3 मुफ्त की चीजें दिखाएगी चमत्कारी कमाल घर में ही होगी पालक की खेती, जाने नाम

पालक के पौधों की ग्रोथ तेजी से बढ़ाने के लिए पौधों में इस घोल का इस्तेमाल एकबार जरूर करें जिससे कम दिनों में जबरदस्त रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

पालक की ग्रोथ 5 दिन में होगी डबल

किचन गार्डनिंग के शौकीन लोग अपने बगीचे में सीजन वाली सभी प्रकार की सब्जियां लगाना बहुत पसंद करते है। सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा सेवन की जाने वाली पालक की भाजी लोग अपने बगीचे में लगाना बहुत पसंद करते है पालक की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए आज हम आपको बहुत जबरदस्त फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। इस फर्टिलाइजर को अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। इसमें मौजूद तत्व पालक की ग्रोथ को कम दिनों में तेजी से बढ़ाते है। जिससे बाजार से पालक खरीदने की झंझट नहीं पड़ती है घर में ही पालक की फ्रेश भाजी मिलती है।

पालक के पौधों में डालें ये घोल

पालक के पौधों में डालने के लिए हम आपको गोबर की खाद, दही, चाय पत्ती से बने घोल के बारे में बता रहे है। ये एक ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर है जो पालक के पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गोबर की खाद मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करती है। मिट्टी में पानी और हवा का संचार बढ़ाती है। चाय पत्ती मिट्टी को नाइट्रोजन, पोटेशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्वों से समृद्ध करती है जिससे पालक की पत्तियां तेजी से बढ़ती है इसमें मौजूद टेनिन नामक एसिड पौधों को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। जिससे पालक के पत्ते स्वस्थ रहते है। दही पौधों को हानिकारक फफूंद और कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया और पोषक तत्व मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते है। जिससे पालक की उपज अच्छी होती है।

कैसे करें प्रयोग

पालक के पौधों में गोबर की खाद, दही, चाय पत्ती से बने घोल का प्रयोग करने के लिए एक से दो लीटर पानी में 2 चम्मच इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती, एक मुट्ठी गोबर की खाद, और आधा कप छाछ को डालकर अच्छे से मिक्स करना है फिर इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पालक के पौधों में स्प्रे करना है ऐसा करने से पालक की पत्तियां अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ती है। और उपज अच्छी मिलती है।

ये भी पढ़े कड़कड़ाती ठंड में भी हीरे जैसी चमकेगी जेड प्लांट की पत्तियां, पौधे में निकलेगी नई ग्रोथ बस डालें ये चमत्कारी खाद