MP के सोयाबीन किसानों के लिए खुशखबरी, बढ़ गए सोयाबीन के भाव, जानिए 16 नवंबर का सोयाबीन भावांतर मॉडल रेट

On: Sunday, November 16, 2025 12:27 PM
16 नवंबर का सोयाबीन भावांतर मॉडल रेट क्या है

सोयाबीन के भाव में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। तो आइए जानते हैं आज 16 नवंबर का सोयाबीन भावांतर मॉडल रेट क्या है।

भावांतर योजना

MP के किसानों को सोयाबीन का उचित भाव मिले, इसके लिए सरकार भावांतर योजना चला रही है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी किसानों को मिलती है। आपको बता दें कि इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी भी की गई है। सोयाबीन का समर्थन मूल्य ₹5300 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जिससे इस साल किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में ₹500 अधिक मिलेंगे। बता दें कि 9 लाख से ज्यादा किसानों ने भावांतर योजना में पंजीयन कराया है। इस योजना के तहत किसान 15 जनवरी तक मंडी में सोयाबीन की फसल बेच सकेंगे।

सोयाबीन भावांतर मॉडल रेट में बढ़ोतरी

सोयाबीन के भावांतर मॉडल रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आपको बता दें कि 15 नवंबर को मॉडल रेट ₹4225 प्रति क्विंटल था, जबकि 14 नवंबर को सोयाबीन का भावांतर मॉडल रेट ₹4184 प्रति क्विंटल रहा था। इस तरह आप देख सकते हैं कि कीमत में लगातार थोड़ा-बहुत इज़ाफ़ा हो रहा है। इसलिए किसानों को अधिक दाम मिल रहे हैं। बाकी, एमएसपी और मॉडल रेट में जो अंतर रहता है, वह सरकार किसानों के खाते में भेज ही देती है।

16 नवंबर का सोयाबीन भावांतर मॉडल रेट क्या है

आज 16 नवंबर 2025 को सोयाबीन भावांतर मॉडल रेट ₹4234 प्रति क्विंटल है। यानी 15 नवंबर की तुलना में आज ₹9 की बढ़ोतरी हुई है, जिससे किसानों को अधिक दाम मिलेगा। लेकिन जिन किसानों को कम भाव मिल रहा है, उन्हें भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर उन्होंने सोयाबीन भावांतर योजना के तहत पंजीयन कराया है और सही तरीके से बिक्री कर रहे हैं, तो उन्हें MSP और मॉडल रेट के अंतर की राशि उनके खाते में मिल जाएगी। बता दें कि 13 नवंबर को 1.33 लाख किसानों को ₹233 करोड़ रुपए सरकार ने भावांतर योजना के तहत ट्रांसफर किए थे।

यह भी पढ़े- MP के किसानों के घर पहुंचेगी खाद, मिलेगी होम डिलीवरी की सुविधा, जानिए घर पर खाद लेने के लिए क्या करें