MP के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव समारोह के दौरान 7 लाख किसानों के खाते में 210 करोड रुपए की राशि वितरित करेंगे।
MP के किसानों के खाते में आएगा पैसा
MP के किसानों के लिए राज्य सरकार कई तरह से आर्थिक मदद के लिए विभिन्न योजनाओं चला रही है। किसानों को अनाज का उचित भाव दिलाया जाता है। जिसमें एक अच्छी खबर किसानों के लिए फिर आ गई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के 7 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में मुख्यमंत्री द्वारा 210 करोड रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा जो की 29 जनवरी को होगा। तो आईए जानते हैं यह राशि किन किसानों के खाते में किस लिए दी जा रही है।
सोयाबीन भावांतर योजना
दरअसल, इस योजना का फायदा सोयाबीन भावांतर योजना से जुड़े किसानों को दिया जाएगा जो कि मध्य प्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए चलाई जा रही है। जिससे किसानों को सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता है। अगर बाजार में कीमत किसानों को कम मिलती है तो सरकार बची हुई अंतर की राशि किसानों के खाते में देती है। बता दे की मध्य प्रदेश में सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹5328 पर प्रति क्विंटल है तो अगर मंडी में किसानों को भाव कम मिलता है तो MSP और भाव के अंतर के बीच की राशि किसानों को मिलती है।
कहां होगा सोयाबीन भावांतर भुगतान समारोह
एमपी में 29 जनवरी को सोयाबीन भावांतर भुगतान समारोह विदिशा जिले में आयोजित होगा। जिसमें जिले के शमशाबाद में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे और 7.10 लाख किसानों के बैंक खातों में 210 करोड रुपए की राशि का ट्रांसफर करेंगे। जिसमें बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा मंडियों के माध्यम से 17 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन खरीदा गया है। इससे पहले भी 1300 करोड रुपए किसानों को तीन समारोह के माध्यम से उनके खाते में भेजा गया है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











