सोयाबीन के दानो का आकार है बढ़ाना ? तो डालें ये 3 चीजे, बंपर होगी पैदावार, दानों की चमक से चौंधिया जाएंगी आँखे

सोयाबीन के दानो का आकार है बढ़ाना ? तो डालें ये 3 चीजे, बंपर होगी पैदावार, दानों की चमक से चौंधिया जाएंगी आँखे।

सोयाबीन की खेती

सोयाबीन की फसल किसानों की आय बढ़ाने में मदद करती है। अब सरकार भी सोयाबीन एमएसपी पर खरीद रही है। आपको बता दे की सोयाबीन के तेल की भारी डिमांड है। जिससे सोयाबीन के किसानों को इसकी खेती में फायदा है। तब चलिए जानते हैं सोयाबीन की खेती जो किसान कर रहे हैं वह सोयाबीन की पैदावार कैसे बढ़ा सकते हैं, उसके दोनों का आकार कैसे बढ़ा सकते हैं उसमें चमक कैसे ला सकते हैं। क्योकि क्वॉलिटी बढ़िया होने पर ही किसानों को फायदा होगा।

यह भी पढ़े- बीज से 4 दिन के अंदर लौकी उगाने का ये तरीका है बेस्ट और सरल भी, जाने बीज से लौकी घर पर कैसे लगाएं

इनसे सोयाबीन के दाने का आकार बढ़ाये

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने क्या स्प्रे करना है, इसके बाद आगे हम स्प्रे करने का तरीका भी जानेंगे।

  1. सुमितोमो टेबल = 40 मि.ली / या फिर इसके जगह पर BASF लिहोसीन = 150ml ले सकते है।
  2. एनपीके:-0-0-50=1किग्रा।
  3. चेलेटेड फेरस सल्फेट = 150 ग्राम 11.6K .

ऊपर बताई गई तीन उत्पादों को आपको 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करना है। इससे सोयाबीन का उत्पादन बढ़ेगा। इसके अलावा पौधे की ग्रोथ भी बढ़िया होगी। फूल, फल ज्यादा आएंगे। इतना ही नहीं सोयाबीन के दानों में चमक आएगी। जिससे सोयाबीन के किसानों को फायदा होगा।

इस तरह मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर जानकारी दी गई है। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले स्थानीय कृषि विशेषज्ञ से जरूर सलाह लें। क्योकि हर जगह की जलवायु और मिट्टी की गुणवत्ता अलग होती है।

यह भी पढ़े- गोबर से 2 एकड़ की जमीन से 25 लाख कमा रही पायल अग्रवाल, लड़की की सफलता की कहानी जान अभी शुरू करेंगे ये व्यवसाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद