फरवरी के महीने में इस फसल की खेती बेहद लाभकारी मानी जाती है क्योकि फरवरी का महीना इसकी बुआई के लिए सबसे उपयुक्त होता है। इसकी मांग बाजार में सालभर खूब होती है तो चलिए जानते है कौन सी फसल की खेती है।
फरवरी में करें इस सब्जी की बुआई
फरवरी का महीना कुछ ही दिनों में आने ही वाला है इसलिए इस फसल की बुआई की तैयारी अभी से करना शुरू कर दें। इस फसल की खेती साल में दो बार की जाती है पहली वसंत ऋतु में फ़रवरी-मार्च और दूसरी खरीफ़ ऋतु में मई-जून में की जाती है। इसकी मांग बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है क्योकि लोग इस सब्जी का सेवन करना बहुत पसंद करते है। इस सब्जी की खेती खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और मुनाफा बहुत जबरदस्त देखने को मिलता है हम बात कर रहे है राजमा की खेती की राजमा की गुणवत्ता के कारण मार्केट में इसकी मांग खूब है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
राजमा की खेती
किसानों के लिए राजमा की खेती फायदे का सौदा साबित होती है राजमा की फ़सल को उगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी 3 से 4 बार अच्छी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। जिससे मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ जाती है। इसकी बुआई के लिए उन्नत किस्म के बीजों का चुनाव करना चाहिए। राजमा की फ़सल को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए जैविक कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए। बुआई के बाद राजमा की फ़सल करीब 120 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी आमदनी
राजमा की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त कमाई के साथ बंपर पैदावार भी देखने को मिलती है बाजार में राजमा की डिमांड बहुत अधिक होती है एक हेक्टेयर में राजमा की खेती करने से करीब 25 से 30 क्विंटल तक पैदावार मिलती है। राजमा की खेती से आप करीब 3 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। फरवरी के महीने में राजमा की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित होती है इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।