गेहूं की ये किस्म बहुत लाभकारी होती है इसकी उपज क्षमता बहुत अधिक होती है क्योकि ये कई रोगों के प्रतिरोधी होती है जिससे फसल को नुकसान कम होता है।
अक्टूबर में करें गेहूं की ये किस्म की बिजाई
रबी सीजन खास तौर पर गेहूं की बुवाई का सीजन होता है गेहूं की बुवाई के लिए हम आपको एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो बहुत उच्च गुणवत्ता वाली रोग प्रतिरोधक किस्म होती है ये किस्म कम सिंचाई में ज्यादा उत्पादन देती है इसकी बुवाई अक्टूबर के मध्य में करना उचित होता है ये किस्म पीला रतुआ, भूरा रतुआ और काला रतुआ जैसी बीमारियों के प्रति प्रतिरोधी होती है। इसके आटे की रोटी पोषक तत्व से भरपूर होती है। इसमें प्रोटीन, आयरन और अन्य पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते है जिसके कारण बाजार में इसकी मांग अधिक होती है। गेहूं की इस किस्म का नाम HD-3410 है ये गेहूं की एक उन्नत और जल्दी बोई जाने वाली सिंचित किस्म है इसकी खेती किसानों को जरूर करना चाहिए।

गेहूं की HD-3410 किस्म
गेहूं की HD-3410 एक नई किस्म है इसकी बुवाई अक्टूबर के महीने में करना सबसे उचित होता है। इसकी खेती के लिए दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सर्वोत्तम होती है इसकी बुवाई से पहले बीजों को उपचारित और खेत की जुताई करना सबसे जरुरी काम होता है जुताई के बाद खेत में गोबर की सड़ी खाद डालना चाहिए जिससे मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ते है। इसकी खेती में 4 से 5 सिंचाई की आवश्यकता होती है। इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में मिल जायेंगे। बुवाई के बाद गेहूं की HD-3410 किस्म की फसल लगभग 125 से 130 दिन में तैयार हो जाती है।
गेहूं की HD-3410 किस्म की उपज
गेहूं की HD-3410 किस्म की उपज बहुत जबरदस्त बंपर अधिक होती है इस किस्म में उच्च प्रोटीन सामग्री (12.6%) तक होती है इसलिए लोग इसको खरीदना काफी पसंद करते है एक हैक्टेयर में गेहूं की HD-3410 किस्म की खेती करने से लगभग 65 से 70 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है आप इसकी खेती से 3,50,000 लाख रुपए की कमाई आराम से कर सकते है। मार्केट में ये 50 रुपए प्रति किलो तक बिकता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद