नवंबर में करें गेहूं की ये किस्म की बुवाई, रिकॉर्डतोड़ पैदावार से भरेंगे गेहूं के गोदाम, जानिए अवधि से लेकर सिंचाई सभी विशेषताओं के बारे में..

On: Sunday, October 26, 2025 2:03 PM
नवंबर में करें गेहूं की ये किस्म की बुवाई, रिकॉर्डतोड़ पैदावार से भरेंगे गेहूं के गोदाम, जानिए अवधि से लेकर सिंचाई सभी विशेषताओं के बारे में..

ये किस्म गेहूं की खेती के लिए बहुत उत्तम मानी जाती है इसकी मांग देश विदेश सभी जगहों पर खूब अधिक होती है तो आइये इस किस्म की विशेषताओं के बारे में विस्तार जानते है।

नवंबर में करें गेहूं की ये किस्म की बुवाई

गेहूं की बुवाई शुरू हो चुकी है कई किसान अभी बुवाई के लिए अपने खेत को तैयार करने में लगे हुए है नवंबर में गेहूं की बुवाई के लिए आज हम आपको बहुत ही सर्वोत्तम किस्म के बारे में बता रहे है ये किस्म प्रोटीन मिनरल्सों से भरपूर होती है इसका उपयोग बिस्किट, रोटी, दलिया जैसी कई चीजों को बनाने में किया जाता है इसकी खासियत ये है की ये किस्म पत्ती एवं तने के रतुआ रोगों के प्रति प्रतिरोधी होती है। इसकी बुवाई समय पर करने से अच्छी उपज मिलती है। गेहूं की इस किस्म का नाम पूसा कीर्ति है ये गेहूं की एक अच्छी गुणवत्ता और अधिक उपज देने वाली किस्म है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

गेहूं की पूसा कीर्ति किस्म

गेहूं की पूसा कीर्ति किस्म नवंबर के महीने में बुवाई के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इसकी खेती के लिए 25 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच का समय बहुत उत्तम होता है। इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करना चाहिए और मिट्टी में पोषक तत्व से भरपूर खाद डालना चाहिए। इसकी बुवाई के लिए 100 किग्रा बीज प्रति हेक्टेयर पर्याप्त होते है। इसकी खेती में 5 से 6 बार सिंचाई की जाती है। इसकी खेती में खरपतवार नियंत्रण के लिए बुवाई के 25–30 दिन बाद निराई-गुड़ाई करना चाहिए। गेहूं की पूसा कीर्ति किस्म की फसल लगभग 125–135 दिन बाद कटाई योग्य हो जाती है।

कितनी होगी उपज

गेहूं की पूसा कीर्ति किस्म की उपज और गुणवत्ता बहुत जबरदस्त होती है। इसके दानें चमकदार बोल्ड मोटे होते है जिन्हे देखकर लोग जल्दी खरीदना पसंद करते है एक हेक्टेयर में गेहूं की पूसा कीर्ति किस्म की पैदावार करने से लगभग 60–65 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है आप इसकी खेती से लाखों की कमाई कर सकते है। ये वैरायटी पूसा तेजस 8759 की तुलना में प्रति बिघा 2 क्विंटल से अधिक की पैदावार देने में सक्षम है। इसलिए ये किसानों के बीच काफी प्रसिद्ध है।

ये भी पढ़िए पैसा छापने की मशीन से कम नहीं ये सब्जी की खेती, मार्केट में बिकती है खूब खेती से अंधाधुन होगी कमाई, जाने नाम